ननि द्वारा लगातार दूसरे दिन हटाया गया बस स्टैण्ड के आस-पास का अवैध अतिक्रमण





काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आस-पास तथा पुरानी सब्जी मण्डी के सामने अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़कों को संकरा कर दिया गया था। जिसे देखते हुये नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा अभियान चलाकर लगातार दो दिनों से अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करते हुये अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दूसरे दिन कलेक्टर एवं नगर पालिक निगम सिंगरौली प्रशासक राजीव रंजन मीणा के दिशा - निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आर.पी. सिंह के मौजूदगी में नगर निगम अमला द्वारा शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस दौरान लोगों को समझाइश दी गयी कि सड़क के किनारे एवं नाली के ऊपर टीन शेड दुकान वगैरह न लगाये और वही निर्धारित दिये गये स्थानों पर ही दुकान ठेला वगैरह लगाये ताकि जुर्माना (चालान) एवं अन्य परेशानियों से बचा जा सके ।

अंतरराज्ययीय बस स्टैंड के मेन गेट और काली मंदिर रोड (पुराना सब्जी मंडी के पास) 2 जगहों पर पुलिस सहायता केंद्र बूथ बेवजह कई साल खड़े हुये थे जिसे आज नगर निगम प्रशासन द्वारा सहायता बूथ को हटवाकर कोतवाली थाना के पीछे हाइड्रा वाहन से रखवाया गया और वही बताया जा रहा है कि किये गये स्थानों पर अतिक्रमण हटाने व साफ - सफाई का कार्य अनवरत जारी रहेगा । वही गुमटियां - आलमारी वगैरह लगी थी जो आज नपानि अमला द्वारा हटाया गया और जहां पर आज सड़क और रास्ते चौड़े दिख रहे और वही कुछ दुकानों के सामने का अतिक्रमण हटाकर नगर निगम के सफाई अमला द्वारा नालियों की साफ - सफाई भी की गयी ।वहीं कुछ जगहों पर अतिक्रमण के हटाने के दौरान में सफाई कर्मी द्वारा जान पर खेलकर हाइड्रा वाहन के कुंडी में झूलकर गुमटियों के ऊपर चढ़कर पट्टा (रस्सा) फसाने के कार्य नये अंदाज में देखने को मिला और वही थोड़ी सी चूक हो जाये तो बड़ा हादसा हो सकता है और वही सावधानी व अन्य यंत्र की अति आवश्यकता है ।मौके पर नगर पालिक सिंगरौली आयुक्त आर.पी.सिंह, नगर निगम उपायुक्त आर.पी. वैश्य, अधीक्षण यंत्री एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी व्ही.पी. उपाध्याय, कार्यपालन यंत्री आर.के. जैन, एसडीओ रत्नाकर गजभिये, सहायक उपयंत्री (विद्युत) प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री पी.के.सिंह, अनुज सिंह, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, जितेंद्र सिंह, अशोक त्रिपाठी, राजू, रोहित चौरसिया, एआईसी टीम एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी - कर्मचारी व सफाई मित्र मौजूद रहे ।