इनवेस्टर मीट के सफल आयोजन हेतु जिले मे स्थापति औद्योगिक कंम्पनियो के साथ बैठक आयोजित




 सब की सहभागिता से आयोजित कार्यक्रम में जिले में निवेश के प्रति बढ़ेगा रूझान:कलेक्टर

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। जिले में 12 एवं 13 जनवरी को कौशल विकास सम्मेलन एवं सिंगरौली इंनवेस्टर मीट के आयोजन के सफल क्रियान्वन हेतु जिले में स्थापित एनसीएल, एनटीपीसी एवं विभिन्न औद्योगिक ईकाइयो के अधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि जिले में 12 एवं 13 जनवरी को कौशल विकास सम्मेलन एवं इंनवेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लघु मध्यम एवं वृहद स्तर के नवीन उद्योगो की स्थापना हेतु उद्योगपतियो के पूजी निवेश को आकर्षित करने एवं प्रतिभाओ के कौशल विकास उन्नयन वा उनका रोजगार श्रृजन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर एक वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रथम दिवस पर प्रमुख ईकाइयो के द्वारा बिलौजी स्थित एनसीएल ग्राउड में स्टाल के माध्यम से किये जा रहे कार्यो प्रदर्शित करेगे। तथा स्कील डेवलपमेंट के तहत भी किये जा रहे कार्यो एवं विद्यालयो के बच्चो द्वारा जो प्रोजेक्ट तैयार किये जाते है उन्हे प्रदर्शित किये जायेगे।

  वही 13 जनवरी को द्वितीय सेसन के दौरान विभिन्न ईकाइयो जो कार्यक्रम सामिल होगी उनके द्वारा अपना प्रजेनटेशन दिया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि बेरोजगार युवाओ को रोजगार में एक नई गति प्रदान करने हेतु तकनीकी विशेषज्ञो एवं कौशल विकास के वास्तु विशेषज्ञो एवं कौशल तकनीकी विशेषज्ञो के द्वारा युवाओ से रूबरू होकर इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हे विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त होगा एवं सिंगरौली जिले में निवेष के प्रति रूझान उत्पन्न होगी। साथ ही स्वरोजगार बढ़ावा प्राप्त होगा। उन्होने कहा स्टार्टअप को वित्तिय सहायता देने का भी प्रावधान सुनिश्चित किया जायेगा। उपस्थित कंम्पनियो के प्रतिनिधियो से कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सुझाव लिए गये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बिकास सिंह,एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, एनटीपीसी विन्ध्यनगर के मुख्य महाप्रबंधक सुभाषचन्द्र नाईक, एनसीएल मुख्यालय के अधिकारी चार्ल जस्टर, जेपी पावर के रजनीश गौड़, हिन्डालको के यूनिट हेड रतन सोनवानी, अमलोरी परियोजना के अधिकारी अमरेन्द कुमार सहित घोरौली कोल माइंस, एपीएमडीसी, रिलायंस पावर पावर ग्रीड,टीएचडीसी, एस.आर पावर सहित अन्य परियोजनाओ के अधिकारी उपस्थित रहे।