सीडीएस विपिन रावत सहित दिवंगत जवानों को संगम शॉपिंग काम्पलेक्स में दी की श्रद्धांजलि



काल चिंतन संवाददाता,

शक्तिनगर,सोनभद्र। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण हुए निधन के बाद ऊर्जांचल में जगह-जगह उन्हें याद किया गया और भारतीय सेना में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शक्तिनगर थाना क्षेत्र एनटीपीसी संगम शॉपिंग कंपलेक्स में विपिन रावत के अदम्य साहस और देश की सुरक्षा में उनके अहम योगदान पर प्रकाश डाला। सीडीएस रावत व दिवंगत सभी जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व मोमबत्ती जलाते हुए दो मिनट का मौन रखकर के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलीकाप्टर क्रैश दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व देश के वीर सैनिकों समेत 13 लोगों के आकस्मिक निधन पर उर्जान्चल क्षेत्र में शोक की लहर है। वीर शहीदों को शुक्रवार को लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया। उन्हें महान देश भक्त और समर्पित नायक बताते हुए देश की अपूर्णनीय क्षति बताया।इस अवसर पर एनटीपीसी मुख्य महाप्रबंधक वसुराज गोस्वामी, शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय सीएमओ एसके खरे, एस चट्टोपाध्याय, एस सुब्रमण्यम, योगेश सिंह, दिलीप सिंह, दिलीप गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, नीरज त्रिपाठी, रंजीत राय, एनटीपीसी श्रमिक संगठन नेता एसके सिंह, विमल त्रिपाठी, प्रदीप गुप्ता सहित भारी संख्या में लोगों ने विभिन्न जगहों पर शोक सभा आयोजित कर दिवंगत वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया।