राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन में साथ देने वालों का किया धन्यवाद, कहा- संयुक्त मोर्चा है और रहेगा



नई दिल्ली. दिल्ली के बॉर्डर्स पर पिछले एक साल से ज्यादा समय से चल रहा किसान आंदोलन खत्म हो गया है. किसानों और सरकार के बीच आंदोलन खत्म करने को लेकर सहमति बन गई है. किसानों की मांगें सरकार ने मान ली है. अब किसान अपने घरों को वापसी करने के लिए तैयार हैं. 11 दिसंबर को किसान सभी बॉर्डर खाली कर देंगे. ये ऐलान राकेश टिकैत ने किया है. उन्होंने आंदोलन में साथ देने वाले सभी साथियों का धन्यवाद दिया.राकेश टिकैत ने कहा कि एक संयुक्त मोर्चा था और रहेगा. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं ने तय किया है कि 11 दिसंबर से सभी बॉर्डर खाली होने शुरू हो जाएंगे.राकेश टिकैत ने कहा कि 11 तारीख से किसान बॉर्डर्स ने घर वापसी करना शुरू कर  देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कल तमिलनाडु में सेना के अफसरों के साथ हुई दुखद घटना में किसान सरकार के साथ हैं. किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि 19 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानून वापसी की घोषणा की थी. 21 नवंबर को किसानों ने अपनी 6 मांगों को लेकर सरकार को चि_ी लिखी थी, लेकिन दो हफ्ते तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. योगेंद्र यादव ने बताया कि आज सुबह कृषि मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल की चि_ी मिली.योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार चाहती थी कि पहले किसान आंदोलन खत्म करें, उसके बाद किसानों के मुकदमें वापस लिए जाएंगे. लेकिन अब संबंधित राज्यों ने केस वापसी पर सहमति जता दी है. उन्होंने कहा कि अब सरकार तत्काल प्रभाव से किसानों के मुकदमे वापस लेगी. किसान नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा और यूपी सरकार ने सैद्धांतिक मुआवजे की बात भी मान ली है.