नेशनल वाईड एनीमल हस्वेड्री डेयरी एवं फिसरीज विभाग से उठाये लाभ


  सिंगरौली। उप संचालक पशु पालन एव डेयरी विभाग डी.पी तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि भारत सरकार एवं रिर्जव बैक आफ इंडिया तथा मध्यप्रदेश शासन के आदेशनुसार एवं कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के निर्देश के परिपालन में पशु पालन गतिविधियो मे सलग्न समस्त पशु पालको को 15 नवम्बर 2021 से 15 फरवरी 2022 तक नेशनवाईड एनीमल हस्वेड्री डेयरी एवं फिसरीज विभाग का जिलास्तरीय विशेष किसान क्रेडिट कार्ड कैम्पन भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशु पालन एवं डेयरी तथा वित्त विभाग द्वारा संचालिज किया जा रहा है। जिला स्तर पर विशेष के.सी.सी कैम्पेन प्रति संप्ताह शुक्रवार के दिन लगातार आयोजित होगा। उन्होने बताया कि पशुधन विकास के लिए दुग्ध संघो को मजबूत बनाने के लिए निर्देश प्राप्त हुये है तथा चितरंगी विकास खण्ड में 18 दुग्ध सहकारी समितियो से संबंध दुग्ध उत्पादको हेतु 250 का लक्ष्य एवं जिले के अन्य पशु पालको हेतु 27521 का किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलें के पशु पालको से अपील की गई है कि पशु पालन विभाग के अधिकारी से विशेष जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।