एनसीएल खदानों से लूटपाट करने वाले के साथ नशे का कारोबारी चढ़ा मोरवा पुलिस के हत्थे



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिगरौली। सिंगरौली जिले में संचालित एनसीएल की कोल खदानों में सेंधमारी कर महंगी मशीनों की लूटपाट करने वाले आरोपियों को अंतत: पुलिस ने अपने हिरासत में ले ली लिया। साथ ही जिले में नशे का कारोबार कर रहे एक मेडिकल स्टोर संचालक समेत एक अन्य आरोपी को भी मोरवा पुलिस ने धर दबोचा है। बताया जाता है कि बीती रात एनसीएल की झिंगुरदा परियोजना के रेलवे साइडिंग में पदस्थ सुरक्षा निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने मोरवा थाने में तहरीर दर्ज कराई थी की बीती रात कुल्हाड़ी एवं फरसा लिए कुछ अपराधी रेलवे साइडिंग में एनसीएल प्रबंधन की महंगी मशीनें चोरी करने की नियत से घुसे थे, परंतु हमें देखकर जान से मारने की धमकी देने लगे। हमारे द्वारा हल्ला मचने पर वह भाग खड़े हुए हैं। पुलिस ने बिना देर किए इस घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बिरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा गठित तीन टीमों ने खदान के इर्द-गिर्द आरोपियों की खोजबीन शुरू की। जहां खदान के समीप छुपे बैठे दुर्दांत बदमाश फूल सिंह गोड़ उर्फ बिरजू निवासी बगैया समेत लखपति सिंह गोड़ निवासी जमतिहवा को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा। बताया जाता है कि फूल सिंह गोड़ उर्फ बिरजू के ऊपर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है और यह आए दिन कबाड़ चोरी समेत अन्य अपराधों में लिप्त रहता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 386, 34 भादवी के तहत गिरफ्तार किया। वहीं देर रात पुलिस के गश्त के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल चालक पर नज़र पड़ने पर उससे पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस को उसके वाहन से 300 कोरेक्स कफ सिरप बरामद हुई। गौरतलब है कि इस कफ सिरप का उपयोग युवक नशे के तौर पर करते हैं। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक लाल बहादुर बैगा पिता संकठा प्रसाद बैगा उम्र 31 वर्ष गढ़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसकी गढ़वा में एक मेडिकल स्टोर संचालित है। यह व्यक्ति अनपरा से भारी मात्रा में कफ सिरप लेकर क्षेत्र में बिक्री हेतु जा रहा था। पुलिस ने इसके अलावा एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।