आईएएस स्वरोचिश सोमवंशी के जन्मदिवस पर जनकल्याण सेवा समिति ने ट्रामा सेंटर में बांटा फल
सं.सिंगरौली। आईएएस स्वरोचिश सोमवंशी के जन्मदिवस पर जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष फरदीन खान के नेतृत्व में समिति के सदस्य गोलू भाई की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में उपचार ले रहे मरीजों तथा उनके परिजनों को फल वितरित किया गया है।
ज्ञात हो कि 2017-18 में सिंगरौली जिले में एसडीएम के पद पर पदस्थ रहे श्री सोमवंशी ने युवा का गठन किया था। श्री सोमवंशी की युवाओं में खाशी पकड़ बतायी जाती है तथा जिले के युवा उस दौरान उन्हें अपना आदर्श मानते थे। युवा ग्रुप के सदस्यों द्वारा हर वर्ष उनके जन्मदिवस पर गरीबों में फल, वस्त्र आदि का वितरण किया जाता है। इस दौरान जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष फरदीन खान ने कहा कि श्री सोमवंशी जी हम सबके आदर्श एवं प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके द्वारा किये गये कार्यों को आगे बढ़ाते हुये हम सब उनके दिखाये मार्ग पर चलने की कोशिश करते हैं। उनके जन्मदिवस पर गरीब व जरूरतमंदों के चेहरे पर यदि खुशी आ जाये उससे बड़ी उपलब्धी हमारे लिये कुछ नहीं हो सकती। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में पहुंचकर समाजसेवियों द्वारा फल का वितरण कर जन्मदिवस मनाया गया।