वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मिशन उप संचालक ने शहर का किया निरीक्षण




आयुक्त सिंगरौली ने एमआरएफ प्लांट,कम्पोस्टिंग यूनिट सहित डोर टू डोर कचरा संग्रहण को दिखाया

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी के सम्बंध में थीम आधारित स्वच्छता संवाद कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान मिशन उप संचालक नीलेश दुबे द्वारा रीवा व शहडोल सम्भाग के निकायों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से घरों से पृथक्कीकृत कचरे का संग्रहण निष्पादन व्यवस्थाओं पर चर्चा एवं नागरिक प्रतिक्रिया चर्चा के दौरान नगरीय निकायों का कचरा संग्रहण एवं निष्पादन स्थलों की सुविधाओं का लाइव निरीक्षण किया गया वही एमआरएफ प्लांट,कम्पोस्टिंग प्लांट व डोर टू डोर कलेक्शन की मॉनिटरिंग व्यवस्था को देखा जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के पैमानों को विस्तृत रूप से सभी निकायों से सांझा किया।लाइव निरीक्षण में दूसरी निकायों की स्तिथि को देखने के बाद सिंगरौली का नाम आया और सिंगरौली से एमआरएफ प्लांट,कम्पोस्टिंग यूनिट व वार्ड में डोर टू डोर कचरा संग्रहण को लाइव दिखाया गया जिसके बाद शहर की सराहना करते हुए स्तिथियो को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में और बेहतर स्तिथि तक पहुचाने के प्रयास करने की बात कही गई।इस दौरान निगमायुक्त आर पी सिंह के साथ नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय,स्वच्छता निरीक्षक जितेंद्र सिंह व सन्तोष तिवारी और  सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह उपस्थित रहे।