जामा मस्जिद के पुन: सदर निर्वाचित हुये शाहनवाज खान
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जामा मस्जिद के सदर पद के चुनाव में एक बार फिर शाहनवाज खान उर्फ मिन्हाज ने जीत दर्ज की है।
जामा मस्जिद के चुनाव में कुल तीन लोगों ने दावेदारी की थी। चुनाव में कुल १३०६ वोट पड़े। मतगणना के पश्चात शानवाज खान को कुल ८९३ वोट जबकि अशरफ अली को ३४८ तथा आकिब सिद्दिकी को मात्र ५४ वोटों से संतोष करना पड़ा।
ज्ञात हो कि शाहनवाज खान दिवंगत अय्याज खान के पुत्र हैं। दिवंगत अय्याज खान लम्बे समय तक जामा मस्जिद के सदर रहे तथा उनके निधन के पश्चात जामा मस्जिद के सदर के रूप में शाहनवाज खान निर्वाचित हुये थे। लगातार दूसरी बार शाहनवाज खान ने सदर पद पर अपना कब्जा जमाया है। शाहनवाज की जीत से तमाम मुस्लिम समाज के द्वारा उन्हें मुबारकबाद दी जा रही है। नूरी जामा मस्जिद अहले सुन्नत वल जमात का क्षेत्र गनियारी/बिलौंजी/माजन मोड़/ ढोटी/ जमुआ/ बलियरी/ घुरीताल के क्षेत्र बैढन सदर में आते हैं जिसका चुनाव हर 3 वर्ष में होता है जो आज पुलिस प्रशासन के बीच शांतिपूर्ण मतदान व चुनाव परिणाम संपन्न हुआ । विजयी प्रत्याशी शाहनवाज खान के समर्थकों ने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया और एक दूसरे का अभिवादन करते हुये माला पहनाने वालों की होड़ सी लग गयी है और विजयी प्रत्याशी मो. शाहनवाज खान अपने समर्थकों के साथ पद मार्च करते हुये रास्ते भर में लोगों से आशीर्वाद लेते हुये अपने निवास स्थान हेतु प्रस्थान किये ।उक्त सदर चुनाव में जिले के निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित रहे ।