सरस्वती विद्यालय बिलौजी में विज्ञान / गणित प्रदर्शनी का हुआ आयोजन



मुख्य अतिथि के रूप में रिलायंस पावर प्लांट प्रबंधक सचिन महापात्रा रहे उपस्थित 

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलौजी में गणितज्ञ बैज्ञानिक श्री निवास रामानुज जयंती के उपलक्ष्य पर विज्ञान एवं गणित मेला का आयोजन दोपहर 1:00 बजे किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिलायंस पावर प्लांट के प्रबंधक सचिन महापात्रा उपस्थित रहे इसी क्रम में आगे आपको बता दे कि विद्यालय के क्लास छठवीं से बारहवीं के छात्राओं ने विज्ञान , भौतिकी , रसायन , जीव विज्ञान एवं गणित के मॉडल बनाये कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विद्यालय परिवार की उपस्थिति में दीप - प्रज्वलित कर किया गया । इस विज्ञान / गणित मेला में मुख्य अतिथि रिलायंस पावर प्लांट प्रबंधक सचिन महापात्रा ने कहा कि इस विद्यालय में उपस्थित छात्र - छात्राये अपने भविष्य को बनाने के लिए 9वी से 12वी तक चार वर्ष बहुत ही कीमती है अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस कीमती समय को कठिन परिश्रम करते हुए पढ़ाई कर भविष्य को उज्ज्वल बनाये तथा छात्राये द्वारा बनाये गए प्रदर्शनी को देखते हुए उनके बारे में जानकारी लिए जिसमें छात्राओं ने अपने प्रदर्शनी के बारे में विधिवत जानकारी दी ।   आपको बताते चले कि इसी महीने में विद्यालय के छात्राओं व विद्यालय परिवार को रिलायंस पावर प्लांट ने भमण करने व छात्र - छात्राओं को पावर प्लांट में लगी मशीनों के बारे में आमंत्रित किया था प्रबंधक श्री महापात्रा ने आगे पुन: 200 से अधिक छात्र - छात्राओं व विद्यालय परिवार को आमंत्रित किया । कार्यक्रम के समापन की ओर अंतत: विद्यालय के प्राचार्य राम भुवन द्विवेदी ने मुख्य अतिथि सहित मंचासीन अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र - छात्राओं व प्रभारियों के कठिन परिश्रम से प्रदर्शनी को बच्चों ने तैयार किया है इस प्रदर्शनी में व्यव्यतम समय को निकाल कर हमारे विद्यालय परिवार के बीच सम्मिलित हुए और बच्चों को अपना मार्गदर्शन दिए इसके लिए विद्यालय परिवार की ओर से बहुत - बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त किये इस कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन वरिष्ठ आचार्य आदित्य द्विवेदी किये । 

इनकी रही उपस्थिति - विद्यालय समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव , डिग्री कालेज प्रोफेसर अरविंद पाण्डेय , प्राचार्य राम भुवन द्विवेदी , रसायन विज्ञान व्याख्याता महेंद्र शुक्ला , बिनोद शाह , जीव विज्ञान व्याख्याता दुर्गा सिंह परिहार , कामर्स व्याख्याता दिनेश द्विवेदी , अनिल सिंह , गणित व्याख्याता सुरेंद्र निगम , भौतिकी व्याख्याता देवेश मिश्रा , वरिष्ठ आचार्य राम जी मिश्रा , केपी मिश्रा , आदित्य द्विवेदी व आचार्य चंद्रिका पाण्डेय , संजय तिवारी , हनुमान द्विवेदी , संगीत आचार्य बालकृष्ण शर्मा , रमेश दुबे , नीरज दुबे , क्रीड़ा आचार्य शिवेंद्र सिंह परिहार  सुनीता तिवारी , साधना सिंह , शुभांगी पाण्डेय , अनामिका मिश्रा सहित विद्यालय परिवार छात्र - छात्राये उपस्थित रहे ।