ट्रेन से कटकर युवक की मौत



काल चिंतन संवाददाता,

शक्तिनगर,सोनभद्र ।  शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 11.12.2021 को प्रदीप गिरी पुत्र उपेन्द्र गिरी उम्र 20 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर शक्तिनगर सोनभद्र का ट्रेन दुर्घटना होने से दोनों पैर कट गया। पैर कटने के उपरान्त क्षेत्र में सनसनी सी फ़ैल गयी जैसे ही लोगो द्वारा थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्र को पता चला वह लेट न कर  स्वयं अपनी टीम को लेकर तत्काल मौके पर पहुच प्रदीप गिरी के परिवारजनों के साथ उपचार हेतु नजदीक  के संजीवनी अस्पताल शक्तिनगर सोनभद्र में भेजा गया,दौराने उपचार उसकी मृत्यु हो गयी।