भाजपा ने शहीदों को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि





वैढ़न,सिंगरौली।  तमिलनाडु के कन्नूर मे हुये भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना मे दिवंगत हुये भारतीय सेना के पूर्व सेना प्रमुख एवं वर्तमान मुख्य रक्षा अधिकारी विपिन सिंह रावत एवं अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये भारतीय जनता‌ पार्टी सिंगरौली द्वारा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे स्थितशहीद स्मारक पर शोक सभा का आयोजन हुआ।

        सर्व प्रथम शहीद स्मारक पर जनरल साहब एवं उनकी पत्नी समेत समस्त सैन्य अधिकारियों के छायाचित्र पर समस्त पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथ अपनी नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके राष्ट्र के लिये दिये गये अमूल्य योगदान को याद किया। अपने शोक  संदेश मे जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी ने कहा कि जनरल साहब ने जब से भारतीय सेना की कमान संभाली तब से राष्ट्र की रक्षा नीति मे आमूलचूल परिवर्तन आया था। जनरल साहब के नेतृत्व मे ही भारत विश्व की चौथी सैन्य शक्ति के रूप मे स्थापित हुआ था । चाहे सेना के आधुनिकीकरण हो, चाहे आतंकवाद का समूल नाश हो, चाहे सेना के अढा़ई मोर्चे पर तैनाती का सिद्धांत हो ये सब जनरल साहब के साहसिक निर्णयों स ही संभव हो पाया था। जनरल साहब का ही कथन था कि पहली‌ गोली हमारी नहीं होगी लेकिन उसके बाद हम गोलियों की गिनती भी नहीं करेंगें। जिनकी एक धमक से ही शत्रु राष्ट्र कांपते थे ऐसे महान योद्धा का यूं अचानक काल कवलित हो जाने से आज पूरा राष्ट्र स्तब्ध है। जनरल साहब समेत‌ बलिदान हुये सभी सैन्य अधिकारियों को ईश्वर अपने श्री चरणों मे स्थान दे। अपने रूंदन शब्दो मे के माध्यम से सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य ने जनरल साहब, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत एवं शहीद‌ हुये‌ अन्य सैन्य अधिकारियों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि जनरल साहब  का एक‌ सैनिक के रूप मे विगत 40 वर्षों का योगदान अविस्मरणीय रहेगा ,उनके साहसिक निर्णयों और उत्कृष्ट कार्यशैली को देखते‌ हुये ही देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी को उन पर अटूट विश्वास था चीफ डिफेंस स्टाफ के रुप मेतीनो सेनाओं के‌ समन्वय के साथ भारत की रक्षा नीति मे जनरल साहब ने अकल्पनीय परिवर्तन ला दिया था जिसके कारण हमारे‌ पडो़सी मुल्क पाकिस्तान और चीन जनरल साहब के नाम से ही भयभीत रहते थे। जनरल साहब की पत्नी हमारे मध्यप्रदेश की बेटी थीं इसलिए उनके परिवार से‌ हम‌ सब की अधिक आत्मियता है । भगवान सभी दिवंगत आत्माओं को अपने‌ श्री चरणों मे‌ स्थान दे।   शोक संदेश के‌ बाद‌ समस्त कार्यकर्ता बंधुओं ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा मे मुख्य रूप‌ से देवसर विधायक सुभाष वर्मा, निवर्तमान निगम अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष किरण‌ सोनी, सुंदर लाल शाह, जिला महामंत्री दिलीप शाह, जिला मंत्री विनोद चौबे, बविता जैन, पूनम गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद चौबे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश वैश्य, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, पूर्व पार्षद रजनीश पांडे, वरिष्ठ कार्यकर्ता वशिष्ठ पंडेय, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता संजय दुबे, मृत्युंजय सिह समेत सैकड़ों अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।