हिण्डालको महान ने ग्रापं. सजहर में किया यात्री प्रतिक्षालय का उद्घाटन, ७०० कम्बल का हुआ वितरण




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। दिनांक ०४.१२.२०२१ को ग्राम पंचायत सजहर में ७०० कम्बल वितरण एवं यात्री प्रतिक्षालय का उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में सीधी सिंगरौली सांसद श्रीमती रीति पाठक , विषिष्ट अतिथि के रूप में परियोजना प्रमुख  रतन सोमानी, मानव संसाधन प्रमुख बिष्वनाथ मुखर्जी, स्मेल्टर प्रमुख सेन्थिल नाथ, वित्त प्रमुख शुसान्त नायक, थाना प्रभारी आर०पी० सिंह, सी०एस०आर० प्रमुख यशवंत कुमार उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमती रीति पाठक  को परियोजना प्रमुख एवं अन्य सम्मानित मंच के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सी०एस०आर० प्रमुख यसवंत कुमार  द्वारा सी०एस०आर० के अन्तर्गत संचालित कार्यो के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख रतन सोमानी द्वारा उपस्थित सभी लोगो का स्वागत किया एवं उन्होने कहा कि हमारा प्रयास हैं कि जितने भी सी०एस०आर० के अंर्तगत जितने गाव हैं उनमे षिक्षा, स्वास्थ्य, आर्यअजन, आधारभुत संरचना एवं सामाजिक मुद्दे की वस्तु स्थिति का ध्यान रखकर कार्य किये जाय जिससे लोगो के जीवन स्तर में निरन्तर सुधार हों, निश्चित रूप से हमारी सी०एस०आर० टीम के द्वारा किये गये कार्या से लोगो के जीवन स्तर में सुधार हो रहा हैं, आगे भी हम सब आप लोगो को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि आपके जीवन स्तर मे सुधार हेतु निरन्तर प्रयास करते रहेगे। सांसद श्रीमती रीति पाठक  ने अपने उद्बोधन में कहा सी०एस०आर० द्वारा कम्बल वितरण एवं यात्री प्रतिक्षालय के उद्धाटन के संदर्भ में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करती हू, उम्मीद करती हू कि आगे भी सी०एस०आर० विभाग द्वारा गोद लिये गये गावों के विकास के संदर्भ में निरन्तर कार्य करते रहे, जिससे अधिक से अधिक लोगो को लाभ मिल सकें। प्रबंधन से अपील करते हैं कि गावों में कार्य करने से पहले लोगों के मुल भुत आवष्यकताओ को ध्यान में रखकर एक रोड मैप तैयार किया जाय, फिर उस पर सार्थक पहल के साथ सबको साथ लेकर कार्य करे, जिससे लोगो के जीवन में स्थायी प्रसन्नता लाई जा सके। इसके साथ ही ग्रामीण विकास द्वारा विभिन्न प्रकार के रोजगार मुलक कार्यक्रम चलाये जा रहें है। इससे जुड़कर अधिक से अधिक लोग लाभ उठायें की अपील की। इसके पश्चात् सांसद महोदया के द्वारा यात्री प्रतिक्षालय का उद्धाटन किया गया साथ ही उपस्थित माताओ बहनों एवं सभी वरिष्ठों को कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सी०एस०आर० प्रमुख यशवंत कुमार के द्वारा किया गया व सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में सी.एस.आर टीम से विजय वैश्य, धीरेन्द्र तिवारी, शीतल श्रीवास्तव, बीरेन्द्र पाण्डेय, अरविन्द, नारेन्द्र, शंकर सिंह एवं राम प्रसाद वैश्य के समस्त ग्रामवासियों का योगदान प्राप्त हुआ।