त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये कंट्रोल रूम स्थापित


सिंगरौली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना के द्वारा त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कराया गया है। शिकायत अनुवीक्षण एवं कंट्रोल रूम  कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 12 में स्थापित किया गया है कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07805234013 है। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि श्री आशीष पाण्डेय को नियुक्त कर सिफ्ट वाईज कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई हैं जिसके तहत प्रात: 9 बजे से 3 बजे तक श्रीमती लालती पाठक लेखपाल बी.ई.ओ कार्यालय बैढ़न एवं श्री मनोज कुमार  चौकीदार शासकीय पोलीटेकनिक कालेज की ड्यटी लगाई गई वही दूसरी पाली अपरान्ह 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री गयासुद्दीन सिद्दीकी माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाईस्कूल मलगोटोला एवं श्री नीरज सिंह भृत्य बी.ई.ओ कार्यालय बैढ़न की ड्यूटी लगई गई है। तथा उपरोक्त अधिकारियो कर्मचारियो को निर्देश दिये गये है कि प्राप्त सूचनाओ शिकायतो को तत्काल संबंधित प्रभारी अधिकारी को उपलंब्ध करायेगे।