स्वच्छता प्रतियोगिता हेतु आम नागरिकों से प्रविष्टियां आमंत्रित



जिंगल बेल,स्ट्रीट प्ले, ड्राईंग/पोस्टर,शार्ट वीडियो/मूवी,म्यूरल/वाल पेंटिंग हेतु आयोजित हो रही प्रतियोगिता

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मानकों का निर्धारण किया है जिसमें जिंगल बेल,स्ट्रीट प्ले, ड्राईंग/ पोस्टर,शार्ट वीडियो/मूवी,म्यूरल/वाल पेंटिंग के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है जिसमे शहरी क्षेत्रों के इच्छुक नागरिक/कलाकार अपनी विधा से स्वच्छता का संदेश जन मानस तक पहुँचाकर स्वच्छता में सहभागिता सुनिश्चित करनी है।

नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय ने शहर के नागरिकों, कलाकारों,छात्रों से स्वच्छता प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वच्छ शहर की कल्पना को साकार करने में भागीदारी करने के लिए अपील की है आगे बताते हुए उन्होंने बताया कि स्वच्छता प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्धारित समय मे प्रविष्टियां जमा करें जिसके पश्चात गठित निर्णायकों की टीम द्वारा जांच कर विजेताओ की घोषणा की जाएगी और सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।प्रतियोगिता के लिए थीम सिंगल यूज़ प्लास्टिक छोड़ विकल्पों को अपनाना,कचरा अलग अलग देना,स्रोत पृथक्करण, सार्वजनिक स्थलों की सफाई,खुले में शौच की पाबंदी,पुराने/अनुपयोगी कचरे से सौन्द्रीयकरण,होम कम्पोस्टिंग की उपयोगिता,स्वच्छ शहर की कल्पना इत्यादि रहेगा।नागरिक अपनी प्रविष्टियां ईमेल आईडी  ह्यद्वष्ह्यश्च२०१८ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर व व्हाट्सएप नम्बर 7024944499 पर या स्वच्छता प्रकोष्ठ कार्यालय जाकर शशांक गौतम के पास जमा कर सकते हैं।प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 20 दिसम्बर है जिसके दौरान आवश्यक जानकारी/सुझाव हेतु आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला(7024944499) से सम्पर्क कर सकते हैं।