अमृत महोत्सव अंतर्गत अंबेडकरनगर में भारत माता आरती पूजन संपन्न



काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र। स्वतंत्रता के 75 में वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत अंबेडकरनगर में शनिवार सायं को भारत माता की भव्य आरती व पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भारत माता के चित्र पर मुख्य अतिथि दिलीप गुप्ता व मुख्य वक्ता सुजीत सिंह द्वारा पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अंबेडकरनगर विवेकानंद विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। भारत माता बनी छात्रा जब कार्यक्रम के बीच से प्रवेश की तो उपस्थित जनसमूह ने भारत माता की जय का जयकारा लगा स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुजीत सिंह ने कहा कि देश के आजादी के समय कई अमर सपूतों का नाम इतिहास में दर्ज नहीं हो सका है, उन सभी रणबांकुरों को याद करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव देश के कोने कोने में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर डायरेक्टर चंद्रशेखर सिंह, ज्वालामुखी मंदिर मुख्य पुजारी श्लोकी मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, खुशहाल सिंह, मनोज गुप्ता, योगेश सिंह, विमल त्रिपाठी, आशीष चौबे, पवन सोनी, राम प्रकाश पनिका, प्रवीण चंद, सुरेश गुप्ता, हीरालाल, राजेंद्र गुप्ता, संजीव जायसवाल, राकेश सिंह, प्रमोद मिश्रा, संतोष राय, विजय दुबे, ओम प्रकाश टंडन, राम कैलाश साहू, जोंटी यादव सहित लगभग 600 की जनता उपस्थित रही।