उपार्जन केन्द्रो में अच्छे किस्म की बारदानो की उपलब्धता निरंतर बनी रहे: कलेक्टर



काल चितंन कार्यालय

वैढ़न, सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने जिले मे चल रहे उपार्जन कार्य के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये है कि केन्द्रों में किसानो के लिए आवश्यक व्यवस्थाओ को सुनिष्चित करे। उन्होने निर्देश दिया कि उपार्जन केन्द्रो में किसानो के लिए बैठन एवं पेयजल की उचित व्यवस्था करे। उन्होने निर्देश दिये कि  उपार्जन की केन्द्रवार जानकारी प्रति दिवस उपलंब्ध कराये।  कलेक्टर ने वेयर हाउस मैंपिग तथा धर्मकाटो के मैपिंग से संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने उपार्जन केन्द्रो मे बारदानो की स्थिति सहित इस आशय के निर्देश दिये कि बारदानो पर छपाई की जाने वाली प्रिंटिग साफ सुथरी रहे साथ ही केन्द्रो मे अच्छी किस्म के बारदानो की उपलंब्धता निरंतर बनी है। उन्होने उपार्जन केन्द्रो के नोडल प्रभारियो को निर्देश दिये कि नोडल अधिकारी अपनी ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। वही कलेक्टर ने मिलिंग की गति को बड़ाने के निर्देश दिये।