भाभा एटॉमिक रिसर्चसेंटर में चयनित अभिनंदन सिंह को काइट्स राइज स्कूल में किया गया सम्मानित



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  जीवन मे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की लिए कठिन परिश्रम , लगन तथा दृढ़ संकल्प ही व्यक्ति के जीवन मे सफलता के लिए महत्वपूर्ण कही जाती है इस सफलता में व्यक्ति का कठिन परिश्रम , माता पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद सम्मिलित होता है इसी क्रम में बैढ़न स्थित विन्धनगर रोड हर्रई पश्चिम के निवासी मृत्युंजय सिंह के पुत्र अभिनंदन सिंह का चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर हुआ है। मूलत: जिला सीवान बिहार के रहने वाले मृत्युंजय सिंह के पुत्र अभिनंदन सिंह ने अपनी स्कूल की शिक्षा वैढ़न से ही पुरी करने के बाद बीटेक जीएलबीआईटीएम नोएडा से एवं  एमटेक आईआईटी बॉम्बे से पूरी की। 

आपको बता दे कि काइट्स राइज स्कूल बैढ़न में सम्मान - समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया वही पर अभिनंदन ने विद्यालय के छात्रों से बात करते हुए अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता परिवार सहित अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। छात्रों से संवाद करते हुए उन्होंने सफलता के 5 सूत्र बताते ते हुए कहा कि यदि आप भी इन पांच सूत्रों का पालन करेंगे तो आप भी अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सुरेंद्र गुप्ता व डॉक्टर सुशील सिंह चंदेल सहित सभी ने अभिनंदन सिंह को सिंगरौली जिले का मान सम्मान बढ़ाने के लिए उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य शुभकामना की। काइट्स राइज पब्लिक स्कूल के संचालक अमित राज द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह मे अभिनंदन सिंह एवं उनके माता पिता को शाल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।