सूने घर में चोरों ने किया हाथ साफ, सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी गायब
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। बैढन कोतवाली थाना अंतर्गत गनियारी के पहरी टोला ( भारत गैस गोदाम के पीछे) बीती रात लगभग 7 से 8 बजे के बीच में अज्ञात चोरों ने एक सुने घर के दरवाजे में ताला लगे कुंडी को तोड़कर अलमारी में रखे लगभग ₹25000 रुपये नगदी एवं चांदी - सोने के जेवरात ले उड़े। इस क्षेत्र में इससे पूर्व भी कई चोरियां हो चुकी हैं। चोरियों का खुलासा न हो पाने से चोरों का हौसला बुलंद है ।
इस संबंध में पुष्पेंद्र सोनी ने बताया कि कल सुबह में 11:00 बजे प्रतिदिन की तरह अपने कार्य पर गये हुये थे और घर मे कोई सदस्य नही था रात लगभग 8:30 बजे अपने घर के बाउंड्री के बाहर दरवाजे में ताला बंद था ताला को खोलने पर दरवाजा नही खुला तो शंका हुआ तो उन्होंने आसपास के लोगों को लेकर जब बाउंड्री के अंदर घुसे तो देखा कि बाउंड्री के बाहर वाली दरवाजा की कुंडी अंदर से अज्ञात चोरों ने बंद किया था और वही अलमारी वाले कमरे के लोहे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर मे घुसकर अलमारी में रखे 25000 नगद जिसमें 200 ग्राम चांदी की पायल, 150 ग्राम चांदी की बिछिया, 20 ग्राम चाँदी की अंगूठी, 1 सोने की अंगूठी 4 ग्राम, कान - नाक के सोना का नथ व कील, बूंदा वगैरह लगभग 8 ग्राम के सोने के जेवरात गायब है । जिसकी सूचना कल रात में डायल 100 के माध्यम से दी गयी जो मौके पर डायल 100 पुलिस पहुंची और वही सुबह में लिखित में थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही गयी ।