तिनगुड़ी हत्याकाण्ड में मुख्य आरोपी को बचा रही पुलिस




मृतक के माता-पिता सहित ग्रामीणों ने उच्चस्तरीय जांच हेतु पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के तिनगुड़ी चौकी में २४-२५ दिसम्बर की मध्य रात्रि दुकान के सामने सो रहे अम्ब्रेश प्रजापति नामक युवक की नृशंस हत्या की गयी थी। इस मामले का खुलासा सरई पुलिस ने बीते दिनों किया है जिससे असंतुष्ट मृतक के पिता रामबरन प्रजापति व माता राजपति सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज र्करायी। 

मृतक के परिजनों का कहना है कि २४-२५ दिसम्बर की मध्य रात्रि अम्ब्रेश प्रजापति बाजार स्थित अपने किराना दुकान में सोया हुआ था जिसकी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गयी। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके अलावा भी अन्य आरोपी हैं जिन्हें बचाया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि मप्र के पूर्व मंत्री वंशमणि प्रसाद वर्मा से उनके परिवार का लम्बे समय से विवाद चल रहा है। चुनावी रंजिस की वजह से पूर्व मंत्री द्वारा स्वयं एवं उनके पुत्रों द्वारा धमकियां दी जा रही थीं। परिजनों का आरोप हैं हत्या में पूर्व मंत्री तथा उनके पुत्र शामिल हैं। उनका कहना है कि स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त घटना की जांच व कार्यवाही से हम लोग असंतुष्ट है मुख्य आरोपियों को छोड़ा जा रहा है। साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया गया है। ऐसी स्थिति में हमारे पुत्र की निर्मम हत्या मामले में सही न्याय नहीं मिल सकती। मृतक के परिजनों  ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस दौरान परिजनों का यह भी कहना था कि यदि उचित समय के अन्दर मामले की उच्चस्तरीय जांच नहीं हुयी तो आमरण अनशन करने के लिए वह बाध्य होंगे।