जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक आयोजित,सहायता राशि से बंचित व्यक्तियो को समय सीमा में उपलंब्ध कराये राशि



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह के गरिमामय उपस्थिति में कलेक्टेऊट सभागार में अनुसूचित जाति जन जाति  अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर के द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यो का स्वागत करते हुये पूर्व बैठक में लिए गये निर्णयो के कार्यवाही की प्रगति के संबंध में अवगत कराया गया।जिसके तहत 1 जनवरी 2021 से 20 सितम्बर 21 तक अनुसूचित जाति वर्ग के कुल 42 प्रकरण प्राप्त हुये जिसमें अपमान, अभित्रास 38 प्रकरण वा लज्जभंग का 1 बलात्कार के 3 प्रकरण  में कुल सहायता राषि रूपयें 38 लाख 50 हजार की स्वीकृत एवं वितरित की गई है। उन्होने बताया कि अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत अनुसूचित जन जाति वर्ग के 1 जनवरी 2021 से 20 सितम्बर 2021 तक कुल 31 प्रकरण प्राप्त हुयें जिसमें हत्या के 2, बलात्कार के 8, लज्ज भंग के 2 प्रकरण एवं अपमान अभित्रास के 19 प्रकरणो में कुल सहायता राषि रूपयें 50 लाख 75 हजार स्वीकृत पश्चात वितरित किये गये है। उन्होने बताया कि 1 जनवरी 2021 से 20 सितम्बर 21 तक अजाक थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार मजदूरी यात्रा भत्ता आहरण, भरण पोषण में राशि रूपयें 1 लाख 85 हजार का आवंटन प्राप्त हुआ है जो पिड़ितो, आश्रितो एवं गवाहो को राशि रूपये 1 लाख 11 हजार 64 रूपये का वितरण किया गया है। इसके अलावा भी बैठक के दौरान न्यायालयो में चल रहे प्रकरणो आदि के संबंध में जानकारी दी गई। तत्पष्चात विधयाक गणो के द्वारा इस आषय सुझाव दिये गये  सहायता से बंचित व्यक्तियो को शीघ्र सहायता राषि उपलंब्ध कराई जाये। उन्होने  कहा कि सभी थानो में गवाहो, आश्रितो को दी जाने वाली सहायता राशि के संबंध में  बोर्ड लगाकर उल्लेख कराया जाये। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि तीनो विधानसभा में जन जागरण षिविर आयोजित कर प्रचार प्रसार कराये जिससे इन वर्गो को मिलने वाली सहायता राषि आदि के संबंध में जानकारी हो सके एवं जिले के उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समित की बैठक आयोजित कराई जाये।तथा संक्रिय सदस्यो की समिति गठित की जाये। बैठक के दौरान समिति के सदस्य थाना प्रभारी अजाक आर.पी रावत, लक्षमण सिंह ओयाम, रतिभान सिंह, मनोहर लाल बर्मा, मंजू सिंह, आषा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।