सासन पावर लिमिटेड का सरस्वती शिशु मंदिर वैढ़न के बच्चों ने किया औद्योगिक भ्रमण



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। ट्रेनिंग एवं सीएसआर गतिविधियों के तहत सासन पावर लिमिटेड के ट्रेनिंग एवं लर्निंग डिपार्टमेंट के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर वैढ़न के कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के 51 बच्चों ने अपने गुरुजन श्री चंद्रिका प्रसाद पांडे, श्रीमती सुनीता तिवारी, सुश्री श्रुति शर्मा एवम अन्य गुरुजनों के प्रतिनिधित्व में शासन पावर परियोजना के अधिकारियों के दिशा निर्देश में देश के सबसे विशालतम  विद्युत उत्पादक परियोजना का शैक्षणिक भ्रमण किया।"इस प्रकार के अवसर में जब ग्रामीण परिवेश के छात्रों के समूह को इस प्रकार के विशालतम प्रयोजना इकाइयों के शैक्षणिक भ्रमण ना केवल एक नए प्रकार की ऊर्जा का संचार करते हैं वरन उनके अंदर एक नए लक्ष्य और दृष्टि का विकास होता है जिसके परिणाम स्वरुप कुछ नया कर गुजरने की प्रेरणा मिलती है जो उनके जीवन में सफलता की एक नई गाथा का सृजन करता है।

औद्योगिक भ्रमण के आरंभ में परियोजाना के ट्रेनिंग एवम डेवलपमेंट विभाग के ट्रेनिंग सेंटर में सुरक्षा विभाग द्वारा सेफ्टी इंडक्शन कराया गया तथा परियोजना में अपनाई जाने वाली आवश्यक सावधानियां एवं कार्य व्यवहार के तरीके को बताया तदुपरांत विभिन्न सुरक्षा उपकरणों जैसे हेलमेट, इयर प्लग, डस्ट मस्क प्रदान किए गए साथ ही साथ पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इस विशालतम परियोजना के निर्माण परिचालन एवं अन्य विभिन्न आयामों को डायग्राम एवं चित्रों के सरल माध्यम से समझाया गया।  बच्चों ने परियोजना के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर परिचालन से संबंधित जानकारी सीधे तौर पर वहां पर उपस्थित इंजीनियरों से  प्राप्तकी।छात्र दल से अंशिका द्विवेदी, मानसी गुप्ता, लक्ष्मी शाह ,राजकुमार बैंस, रोहित कुमार पांडे इत्यादि ने कहा कि जब भी हम बाहर से इस परिजनों को देखते थे तो तो इसकी विशालता को भिन्न-भिन्न तरह से कल्पना करके अपने मन में उत्सुकता से सोचते थे परंतु हमने यहां जाना कि यह परियोजना हमारी सोच से भी विशाल है, हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र में देश की विशालतम परियोजना है ,यहां के अधिकारियों कर्मचारियों को देखकर हमारे अंदर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और हमने संकल्प लिया है की हम गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्राप्त कर देश एवं समाज की सेवा करेंगे ।अंत में छात्रों के दल के बीच में सासन पावर लिमिटेड के स्टेशन डायरेक्टर से सचिन मोहपात्रा, ट्रेनिंग डिपार्टमेंट के हेड से निशांत गुप्ता, पर्यावरण विभाग के प्रमुख श्री अमितोष वर्मा, एडमिन डिपार्टमेंट हेड श्री मूर्ति वदलामणि, हेड सीएसआर श्री  फुजैल अहमद एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर अपने ढेर सारे अनुभव साझा किए तथा उपहार देकर एवं भावी जीवन के लिए मार्गदर्शन देते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

इस सफल आयोजन में परियोजना के अधिकारियों राजतकांती घोष ट्रेनिंग, टीम  एडमिन, निपेंद्र पांडे ,नागेंद्र सिंह टीम सीएसआर, तथा ट्रेनिंग विभाग से पुष्पेंद्र मिश्रा इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।