२४ घंटे तक कोतवाली में खड़ा रहा कबाड़ से भरा ट्रक, एसपी के हस्तक्षेप से हुआ रिलीज



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  वैढ़न से बीजपुर रोड पर एक्सीडेंट में पलटी बोगी और इंजन की निलामी से कबाड़ प्राप्त कर इंजन की कटिंग करके बीजपुर जा रहे एक ट्रक को शासन पुलिस चोकी क्षेत्र में पुलिस ने पकड़ा इसके बाद उसे कोतवाली लाया गया। चूंकि गलती से ट्रक नो एंट्री क्षेत्र में आ गया था जिसके जुर्माने के भुगतान करने के लिए ट्रक मालिक तैयार था लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी चौबिस घंटे तक ट्रक को कोतवाली में खड़ा कराया गया। जबकि नियमत: उसके दस्तावेजों को देखकर पेनाल्टी की रकम चुकता करके ट्रक को रिलीज कर देना था। लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया और चौबिस घंटे तक ट्रक को डिटेन किया। स्क्रैप मालिक की माने तो पुलिस उससे पचास हजार रूपये की मांग कर रही थी। इसके बाद थक हारकर स्क्रैप के मालिक ने पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया। उसके दस्तावेजों को देखने के बाद संतुष्ट हुये पुलिस अधीक्षक ने टीआई को फोन किया तब जाकर के कबाड़ भरा ट्रक थाने से रिलीज हो सका। 

गौरतलब यह है कि कोतवाली थाना वैढ़न क्षेत्र अंतर्गत अवैध रेत, बोल्डर, मोरम के ट्रैक्टर तथा वाहन पूरी रात चलते रहते हैं। लेकिन रात भर गश्त करने वाली वैढ़न की पुलिस उनको रोकने की बजाय उनकी मानीटरिंग करती है और आरोपमुक्त वाहनों को रोकर परेशान किया जाता है।