हिंडालको महान ने विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर कम्प्यूटर शिक्षा ले रहे छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

 


काल चिंतन संवाददाता

बरगवां,सिंगरौली। 2 नवंबर को विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस मौके पर हिंडालको महान निगमित सामाजिक दायित्व के तहत कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये लगातार चलाये जा रहे अभियान में  सीएस. आर.विभाग द्वारा संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र बरैनिया में छात्र छात्रओं को के बीच कम्प्यूटर ज्ञान प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमें 40 बच्चो ने भाग लिया ,अवगत हो कि हिंडालको महान द्वारा प्रतिवर्ष 24 लड़कियों को नि:शुल्क कंप्यूटर कोर्स करवाया जाता है , हिंडालको महान के कंपनी प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन और मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन में कन्या तकनीकी शिक्षा पर जोर देने के लिये कृत संकल्पित है ,वही हिंडालको महान की सोच है कि कंप्यूटर का ज्ञान होना आज की युवा पीढ़ी के साथ साथ हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है.भारत में तेजी से बढ़ती हुई डिजिटल तकनीकी और डिजिटल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक हो गया है आज लोगों के हाथ में मोबाइल फोन और बढ़िया फीचर्स वाले स्मार्टफोन है जिससे कंप्यूटर जैसी खास सुविधाएं हैं.कार्यक्रम में शामिल हिंडालको महान के सी.एस. आर.विभाग से शीतल श्रीवास्तव ने बताया कि हिंडालको महान लड़कियों के शिक्षा के लिये पूरी तरह से प्रयासरत है जिसमे से ये सेंटर एक प्रतीक है जो 8 सालो से अब तक सौ से ज्यादा लड़कियों को कम्प्यूटर  शिक्षा प्रदान करने के लिये कार्य कर रहा है,'विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवसÓ की शुरुआत भारतीय कंप्यूटर कंपनी एनआईआईटी ने साल 2001 में अपनी 20वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के रूप में की थी. ये दिवस दुनिया में डिजिटलीकरण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए ही मनाया जाता है.वही कार्यक्रम में बीरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि आज की पीढ़ी में कंप्यूटर  एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. छोटी गणितीय समस्या को हल करने से लेकर दुनिया के सबसे बड़े मुद्दों पर शोध करने के लिए कंप्यूटर ही सब कुछ करता है. विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस को डिजिटल शिक्षा के विशेष रूप में घोषित किया है ,और दुनिया में डिजिटलीकरण के महत्व को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जा रहा है.चूंकि आजकल सारा काम केवल कंप्यूटर से किया जाता है, लोगों को कंप्यूटर और उसके उपयोगों के बारे में साक्षर करना महत्वपूर्ण है.वही प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विजयी छात्र छात्राओ को धीरेन्द्र तिवारी ने पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया । साथ कम्प्यूटर सेंटर के संचालक बिपिन बाथम ने हिंडालको महान की कंप्यूटर शिक्षा के बढ़ावा देने के प्रयास के आभार ब्यक्त किया है ।