एनटीपीसी शक्तिनगर स्थित संत जोसेफ स्कूल में आयोजित हुआ राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता

 



काल चिंतन संवाददाता,

शक्तिनगर(सोनभद्र)। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  इसी को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में स्थित संत जोसफ स्कूल में दिनांक  05.12.2021 दिन रविवार को राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस वर्ष की थीम के अनुरूप स्वच्छ ग्रह और ऊर्जा दक्ष भारत विषयों पर ऊर्जा मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के निर्देशों के अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता का  संदेश ऊर्जा संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना एवं ग्रह को हरित और स्वच्छ रखना है। इस अवसर पर बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक  एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर ने सभी प्रतिभागियों को अपने संबोधन से  प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), सोमनाथ चट्टोपाध्याय महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन),बी.एन.झा, महाप्रबंधक (मेकैनिकल अनुरक्षण), प्राचार्य, शिक्षक, अभिभावक उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता में आस-पास के इलाकों एवं एनटीपीसी परिसर के लगभग 450 बच्चों ने भारी संख्या में  प्रतिभाग किया।