बेटे के लिए पति की मार सहती रही मशहूर अभिनेत्री



मुम्बई। अपने जमाने की बेहद ही पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं रति अग्निहोत्री आज (10 दिसंबर) 61 साल की हो गई हैं. 10 दिसंबर 1960 को उत्तर प्रदेश की बरेली में जन्मी रति ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का लोह मनवाया है. जब वो 15-16 साल की थीं तब उनकी पूरी फैमली चेन्नई शिफ्ट हो गई थी.चेन्नई में पढ़ाई के दौरान ही रति अग्निहोत्री ने तमिल फिल्मों  में काम शुरू  कर दिया था. रति को एक्ट्रेस बनाने का श्रेय तमिल डायरेक्टर भारती राजा को जाता है, जिन्होंने 16 साल की उम्र में रति को फिल्म 'पुदिया वरपुकलÓ में मौका दिया था. साल 1979 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद उन्‍हें कई फिल्म के ऑफर आने शुरू हो गए थे. इस फिल्म के बाद रति ने अगले 3 साल में तेलगु और कन्‍नड़ की 32 फिल्मों में काम किया था. रति को तमिल नहीं आती थी इसलिए उन्‍होंने शुरू में हिंदी भाषा में लिखवाकर तमिल डायलॉग बोला करती थीं. बाद में उन्होंने भाग्यराजा फिल्म के दौरान तमिल भाषा सीख ली थी. रति ने तमिल के पॉपुलर एक्टर्स रजनीकांत, चिंरजीवी, नागेश्वर राव, कमल हसन शोभन बाबू जैसे कलाकारों के साथ काम किया है.रति ने 1981 में फिल्म 'एक दूजे के लिएÓ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. डेब्यू के 4 साल बाद 1985 में रति ने बिजनेसमैन और आर्टिकेक्ट अनिल वीरवानी से शादी की.शादी के बाद साल 1987 में उन्होंने बेटे तनुज को जन्म दिया. फिर वो पूरी तरह से अपनी फैमिली को संभालने में बिजी हो गईं. कहा जाता है कि रति के पति नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें.रति अग्निहोत्री ने आर्किटेक्ट पति अनिल वीरवानी के खिलाफ 2015 में चाकू से मारने और धमकाने का आरोप लगाया था. इससे पहले भी रति अग्निहोत्री पति के खिलाफ प्रताड़ित करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज करा चुकी थीं. 2015 में एक इंटरव्यू में रति ने बताया था कि वो लंबे समय तक पति के जुल्म को सहती रहीं. वो सिर्फ अपने बेटे तनुज की खातिर चुप रहीं क्योंकि वो उसे झगड़े से दूर रखना चाहती थीं. इसके बाद उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया.