सूदखोरों पर कार्रवाई के लिए एसडीओपी राजीव पाठक नोडल अधिकारी नियुक्त



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। भोपाल में हुई सूदखोरी के कारण पीड़ित के मृत्यु पर प्रदेश के मुखिया ने अब अपने तल्ख तेवर अपना लिए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब प्रदेश भर में सूदखोरी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसी तारतम्य में सिंगरौली पुलिस ने सूदखोरी के मामले में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसके लिए जिले भर में एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। गौरतलब है कि चिटफंड कंपनियों के साथ जिले भर में कई ऐसे सूदखोर हैं जो लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर बिना किसी लिखा पढ़ी और पंजीयन के भारी-भरकम ब्याज दर पर रकम दे तो देते हैं और धन वसूली के लिए अनैतिक अधिकार का प्रयोग कर लेनदार को प्रताड़ित करते हैं। इस तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक ने बताया कि सूदखोर कई प्रकार के हथकंडे अपनाते हैं।  भारी भरकम ब्याज के बाद भी कई बार रकम चुकाने में हुई थोड़ी सी देरी पर पेनाल्टी लगाकर लेनदार को परेशान किया जाता है। पुलिस ने अब सूदखोरी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। अब लोग 9479998884 में संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऐसे मामलों में जांचकर लेनदारों को न्याय के साथ सूदखोरों पर कार्रवाई भी की जाएगी।