जमीनी विवाद में हुयी थी तिनगुड़ी में युवक की जघन्य हत्या



सरई पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। २४ दिसम्बर को दुकान के सामने सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से जघन्य हत्या कर दी गयी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुये सरई पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा कर दिया है तथा मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। 

 मिली जाकनारी के अनुसार दिनाँक 25/12/2021 को फरियादी रामवरन प्रजापति पिता स्व0 बबन प्रजापति उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम तिनगुडी के द्वारा सूचना दी गई कि  उसका बडा लडका अम्ब्रेश कुमार प्रजापति दिनाँक 24/12/2021 को ग्राम तिनगुडी मेन रोड पर स्थित किराना दुकान के बाहर बरामदे मे तखत के ऊपर सोया था जहाँ रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अम्ब्रेश के सिर एवं चेहरे पर धारादर हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबध्द किया जाकर मौके से विवेचना कार्यवाही प्रारंभ की गई। घटना अत्यंत गंभीर व दहशतमय होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली  वीरेन्द्र कुमार सिंह व अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनकर के निर्देशन पर एसडीओपी देवसर श्रीमती प्रियंका पाण्डेय की मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरई द्वारा मौके से टीम का गठन किया जाकर सायबर सेल की मदद से संदेहियानो की धर.पकड की जाकर तत्परता से हिकमत अमली के साथ पूंछताछ की गई । विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा हत्या से संबंधित जुटाये गये साक्ष्यो के  आधार पर संदेही प्रदीपचन्द्र प्रजापति एवं दिनेश कुमार प्रजापति से पूंछताछ की गई  जिसमे प्रदीपचन्द्र प्रजापति के द्वारा बताया गया कि अम्ब्रेश प्रजापति से इसका पुराना जमीनी विवाद था। जिससे वह अन्दरूनी रंजिश रखता था तथा अम्ब्रेश प्रजापति कि किराना दुकान क्षेत्र मे सबसे ज्यादा चलती थी एवं उसी के बगल मे प्रदीपचन्द्र एवं दिनेश प्रजापति की किराना दुकान पर लोग कम सामान लेने आते थे साथ ही अम्ब्रेश का व्यवहार भी क्षेत्र मे लोगो से अच्छा था तथा दुकान का विक्रय अधिक बढता जा रहा था । इसी के चलते आरोपी प्रदीपचन्द्र प्रजापति के द्वारा अपने छोटे भाई दिनेश प्रजापति के साथ सुनियोजित तरीके से अम्ब्रेश प्रजापति की हत्या करने की योजना बनाई। दिनाँक 24-25/12/2021 की दरमियानी रात्रि मे प्रदीपचन्द्र प्रजापति ने धारदार कुल्हाडी से दुकान के बरामदे मे सोये अम्ब्रेश प्रजापति के सिर एवं चेहरे मे वार कर हत्या कर दी तथा उसका मोबाईल लूट कर भाग गया तथा पडोस मे अपनी दुकान मे जाग रहे भाई दिनेश प्रजापति को अम्ब्रेश की हत्या की बात बताकर उसकी दुकान के काऊन्टर से रूपये निकालने के लिये बोला तब दिनेश प्रजापति के द्वारा मृतक अम्ब्रेश के जेब से काऊन्टर की चाभी निकालकर काऊन्टर मे रखे रूपये लूट कर अपने पास रख लिये ताकि पुलिस को अन्य दिशा की ओर गुमराह किया जा सके। आरोपी 1- प्रदीपचन्द्र पिता जगजीवनलाल प्रजापति उम्र 36 वर्ष 2- दिनेश पिता जगजीवनलाल प्रजापति उम्र 27 वर्ष दोनो   निवासी ग्राम तिनगुडी थाना सरई जिला सिंगरौली म0प्र0 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है । निरीक्षक संतोष तिवारी, उप निरीक्षक मुकेश झारिया, उप निरीक्षक सरनाम सिंह, उनि रमानिवास मिश्रा, उनि बालेन्द्र शेखर मिश्रा, सउनि जयराम गुप्ता, इन्द्रलाल माझी, शिवनाथ प्रजापति, सामलिया रावत, प्रआर गणेश मीणा, प्रआर मनीष सेन, प्रआर विश्वनाथ रावत, आर सोबाल वर्मा, सूरज धाकड, आशीष पाल, सरदार निगम, अहिवरण गुर्जर, मोहित सिंह,  शिवकुमार, सदन कुमार, जितेन्द्र अहिरवार, बबलू यादव, रामकिशन उइके, वीर सिंह, तेजभान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।