उर्जा संरक्षण करना प्रत्येक भारतीय का नैतिक जिम्मेदारी हैं- सोमानी

 हिण्डालकों महान बरगवंा में बड़े हर्षो उल्लास से मनाया जा रहा हैं उर्जा संरक्षण दिवस



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन में एवं मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी, स्मेल्टर प्रमख सेन्थिल नाथ व सी0पी0पी0 प्रमुख सी0एस0 सिंह के मार्गदर्शन के साथ कास्ट हाउस प्रमुख संजय चतुर्वेदी जी के अध्यक्षता में हिण्डालकों महान परियोजना में 14 दिसम्बर 2021 कों उर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में हिण्डालकों में पूरे महीने उर्जा संरक्षण दिवस दिनांक 14 दिसम्बर से 14 जनवरी 2022 तक मनाया जा रहा है, इस अवसर पर पूरे महीने प्राकृतिक संसाधन को कैसे बचाया जाय इस पर कई तरह के आयोजन किया जा रहा हैं, जैसे स्लोगन, पोयम, पोस्टर कम्पीटशन आयेाजन किया जा रहा हैं, जिसमें कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ साथ टाउनषीप के बच्चों व महिलाओ के द्वारा भी बढ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा हैं। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के द्वारा बताया गया कि प्रकृति के द्वारा दिये गये संसाधन सीमित हैं जैसे कोल, गैस, पानी, तेल इत्यादि, लेकिन इन संसाधनों का उपयेाग हम सबको बचाकर करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी हैं, संजय चतुर्वेदी कास्ट हाउस प्रमुख ने बताया कि महान एल्युमिनियम की उर्जा क्षय करने की प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहा हैं इसी कड़ी में 35 मेगावाट का सोलर प्लांण्ट की स्थापना हो चूकी हैं इसके आलावा इलेक्ट्रीक फोर्कलाइट के उपयोग के साथ 50प्रतिषत लाइटिंग को एल0इ0डी0 में परिवर्तित कर दिया गया हैं।महान एल्युमिनियम 50001 प्रमाणित कार्यशाला एवं वर्ष 2021 में सी0आई0आई0 ने महान को पूरे भारत वर्ष में आई0एस0ओ0 50001 लागू करने वाली सर्वश्रेष्ठ इकाई से सम्मानित किया गया हैं।