अटल सामदुयिक भवन में विश्व विकलांग दिवस पर कार्यक्रम संपन्न



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर अटल सामुदायिक भवन में सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस, चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह, देवसर विधानसभा के विधायक  सुभाष रामचरित बर्मा, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालीवय के गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ।  इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूली छात्र छात्राएं सहित शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के दौरान श्रवण बाधि, अल्प मानसिक, अल्प दृष्टि बाधित बालक बालिकाओ के लिए बैसाखी दौड़ 100 मीटर, निब्बू चम्मच दौड़ 30 मीटर, जलेबी दौड़ 30 मीटर, शतरंत, मटका फोड़, फीता दौड़ 30 मीटर, गायन, नृत्य, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर विधायक श्री बैस ने अपने उद्बोधन मे कहा कि शासन के द्वारा दिव्यांग जनो के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है साथ ही उनके शिक्षा स्वास्थ्य के लिए भी सरकार दृड़ संकल्पित है। वही विधायक चितरंगी ने भी अपने उद्बोधन मे कहा कि आज मुझे दिव्यांग जनो के समारोह मे आकर अपार हर्ष हो रहा है प्रदेश सरकार के द्वारा दिव्यांग जनो के लिए कई योजनाओ को संचालित कर उन्हे लाभान्वित कराया जा रहा हैं साथ ही हम सब जिला स्तर पर समय समय पर समीक्षा बैठक आयोजित कर दी जाने वाली योजनाओ की समीक्षा की जाती है। वही विधायक देवसर श्री बर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मै हर समय दिव्यांग के मदद के लिए तत्पर हू हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिव्यांगो के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई योजनाऐ संचालित की गई है उन्होने कहा कि दिव्यांग के लिए आवश्यकता होने पर अपने मद से राशि उपलंब्ध कराने का कार्य करूगा। कार्यक्रम के दौरान खेलो मे प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

  वही कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित दिव्यांगो की सभी योजनाओ के क्रियान्वन की सत्त मानीटरिंग की जाती है तथा कृत्रिम अंगो के लिए इनके सुविधा अनुसार डी.डी आर सी के माध्यम से उपलंब्ध कराने की व्यवस्था की गई है शीघ्र ही विकासखण्डो मे कैम्प आयोजित कर कृत्रिम अंग सहित जिला मेडिकल नही बना है उनका मेडिकल बनवाया जायेगा साथ ही योजनाओ से छूटे पात्र हितग्राहियो को लाभ प्रदान कराया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान कई दिव्यांगो का मेडिकल बोर्ड द्वारा मेडिकल प्रमाणपंत्र बनाया गया। इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय अनुराग मोदी,जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी पाण्डेय, डीपीसी आर.के दुबे,  मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन,ए.पीसी संजय श्रीवास्तव, डी.डी.आर.सी के चेयरमैन राजमोहन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष एस.डी सिंह, सचिव डी.के मिश्रा, विवेक त्रिपाठी, श्री मार्को , रिचकन राम तिवारी आदि उपस्थित रहे।