बेटी के लिए चायवाले ने निकाली मोबाइल की बारात



12 हजार का फोन खरीदा, 15 हजार खर्च कर बग्घी-डीजे के साथ घर लाया

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक चायवाला इन दिनों खूब चर्चा में है. यहां एक चायवाले मुरारीलाल कुशवाह ने मोबाइल की बारात निकाली. खास बात यह है कि मुरारी ने 12 हजार 500 रुपए के मोबाइल को घर तक लाने में 15 हजार रुपए खर्च किए. यह खर्च मोबाइल को घर तक लाने के लिए बग्घी और डीजे के किराए पर हुआ. यह सब उन्होंने अपनी बेटी के लिए किया.पुरानी शिवपुरी के गुरुद्वारे के पास रहने वाले मुरारीला चाय बेचते हैं. उन्हें शराब पीने की लत थी. उनकी 8 साल की बेटी प्रियंका ने जब मोबाइल खरीदने की जिद की, तो मुरारी ने पैसे न होने की बात कही. इस पर बेटी ने कहा कि शराब पीना कम कर दो, उन रुपयों से मोबाइल ले आओ. इस बात का पिता पर इतना असर हुआ और उन्होंने मोबाइल फाइनेंस कराया और बेटी के लिए धूम-धाम से उसे घर लेकर आए.

बेटी की खुशी के लिए सब किया: मुरारी का कहना है कि उनकी 8 साल की बेटी प्रियंका, दोनों बेटे राम और श्याम मोबाइल की जिद कर रहे थे. पैसे की कमी की वजह से वे उन्हें मोबाइल नहीं दिला पाए थे. अब बेटी और बेटों को खुशियां देने के लिए वे मोबाइल को इतने धूम-धाम से घर लाए हैं.