सपा एमएलसी पर रेड से भड़के अखिलेश यादव, कहा- कन्नौज को बदनाम करने की कोशिश कर रही बीजेपी



कन्नौज. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में हैं. इत्र व्यापारियों के 20 परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.अखिलेश यादव ने कहा, मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले से तय थी. ये पहले ही सूचना आ गई थी कि समाजवादियों के यहां छापे पड़ेंगे. जब बीजेपी नेताओं का यूपी में कार्यक्रम होता है तो आयकर विभाग की टीम साथ आती है. बीते 2 हफ्ते से लगातार सपा से जुड़े लोगों पर छापे पड़ रहे हैं. एजेंसियों को निर्देश देकर छापे डलवाए जा रहे हैं.अखिलेश यादव ने कहा, कन्नौज समाजवादियों से जुड़ा शहर है. यहां सालों से इत्र का कारोबार हो रहा है जिससे यहां के बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं. कन्नौज के परफ्यूम का डंका दुनियाभर में बजता है. बीजेपी के लोग नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले हैं. ये सौहार्द्र की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के लोग (बीजेपी) कन्नौज को बदनाम करने में लगे हैं.