कोरोना से लड़ने के लिये सिंगरौली में बेहतर इंतजाम: प्रभारी मंत्री




कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज लक्ष्य पूर्ण होने पर कलेक्टर सहित टीकाकरण टीम को प्रभारी मंत्री ने दी बधाई

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कोविड की तसरी लहर से बचाव हेतु सिंगरौली जिलें मे बेहतरीन इंतजाम किये गये है मेरे द्वारा जिला चिकित्साल सह ट्रामा सेंटर मे की गई व्यवस्थाओ अक्सीजन प्लांट, आईसीयू वार्ड अवलोकन किया गया। जिले मे कोविड की तसरी लहर को रोकने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई जिसे देखकर मुझे बेहद प्रशन्नता हो रही है। इस कार्य के लिए मै कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीना सहित इस व्यवस्था मे लगे सभी दलो को हार्दिक बधाई देता हू। उक्त आशय का वक्तव्य माननीय श्री बृजेन्द प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन, श्रम एवं जिले के प्रभारी मंत्री के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान दिया गया। बैठक मे विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू बैस, विधायक चितरंगी श्री अमर सिंह, विधायक धौहनी कुवहर सिंह टेकाम, विधायक देवसर सुभाष रामचरित्र बर्मा, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बीरेन्द गोयल की गरिमामय उपस्थिति रही।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोविड 19 वैक्सीनेशन टीकाकरण प्रथम डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर मै कलेक्टर एवं टीकाकरण कार्य मे लगे दल को भी बधाई देता हू। उन्होने कहा कि वैक्सीन के दूसरे डोज का लक्ष्य भी हम समूहिक रूप से कार्य कर समय पर पूर्ण कर लेगे।  उन्होने उपस्थित अधिकारियो को संबोधित करते हुये कहा कि कोविड वैक्सीन का टीकाकरण मुख्यमंत्री जी के प्रथम प्राथमिकता वाले कार्यो मे शामिल है। उन्होने निर्देश दिया कि सामूहिक रूप से प्रयास कर  दूसरे डोज का लक्ष्य भी समय सीमा में प्राप्त किया जाये। उन्होने कहा कि अभी तक दूसरे डोज का टीकाकरण संतोष जनक है थोड़ा सा प्रयास कर इसे शत प्रतिशत पूर्ण करने का कार्य करे। उन्होने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से बचाव हेतु जिले मे बेहतर तैयारिया की गई है। प्रदेश के अन्य जिलो की आपेक्षा सिंगरौली में हाई लेवल के कोरोना वार्ड बनाये गये। उन्होने कलेक्टर राजीव रंजन मीना के कार्यो की सराहना की। उन्होने कहा कि टीकाकरण एवं करोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कलेक्टर के द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया है। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भविष्य मे सिंगरौली मे मेडिकल कालेज भी बनने वाला है।उन्होने कहा कि सिंगरौली में लैब की अच्छ व्यवस्था की गई है यह पर सीटी स्केन सहित आर.टी.पी.सी.आर की जॉच भी सुरू हो जायेगी। बैठक मे उपस्थित एनसीएल के अधिकारी को नेहरू चिकित्सालय मे शीघ्र सीटी स्केन मषीन उपलंब्ध कराने का निर्देश दिये। 

बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री मीना ने माननीय प्रभारी मंत्री जी सहित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यो का स्वागत करते हुये कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए ट्रामा सेंटर सहित नेहरू चिकित्सालय, एनटीपीसी चिकित्सालय मे की गई तैयारियो को विस्तार से बताया गया। उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में आक्सीजन  सर्पोटेड 150 बेड तथा आईसीयू के 77 वेड उपलंब्ध है  वही नेहरू चिकित्सालय में 80 बेड एवं आईसीयू के 20 बेड के इंतजाम किया गया है तथा मिश्रा पाली क्लीनिक में 20 आक्सीजन बेड तथा 5 आईसीयू बेड उपलंब्ध है। तथा सिंगरौली हस्पिटल में 40 अक्सीजन बेड एवं 10 आईसीयू बेड  उपलंब्ध है। उन्होने बताया कि पुराने चिकित्सालय डी.सी एचसी में अक्सीजन बेड 100 उपलंब्ध है इस तरह से जिले में सर्व सुविधायुक्त अक्सीजन सर्पोटेड 470 एवं आईसीयू के 95 बेड उपलंब्ध है। उन्होने बताया कि जिले के दूसरे सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्रो कोरोना की तसरी लहर को रोकने के लिए समुचिम व्यवस्थाऐ की गई है। कलेक्टर ने  कहा कि हमारा प्रयास है कि कोविड वैक्सीन टीकाकरण के दूसरे डोज का लक्ष्य 25 दिसम्बर तक प्राप्त कर लिया जाये। आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में पूर्व विधायक  राजेन्द मेश्राम,अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष दिलीप साह, संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, नगर निगम आयुक्त आर.पी सिंह, पूर्व पार्षद रजनीष पाण्डेय, डीएन शुक्ला, देवेश पाण्डेय, व्यापर संघ के अध्यक्ष राजाराम केशरी, राज मोहन श्रीवास्तव, विनोद चौबे,वशिष्ट पाण्डेय, अरूण पाण्डेय उपस्थित रहे।