भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ

 




वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक 3 दिसंबर शुक्रवार को विंध्यनगर स्थित होटल नीलम पैलेस मे सम्पन्न हुई। कार्य समिति की बैठक के मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक राम लल्लू बैस रहे तथा बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष  वीरेंद्र गोयल ने की।  जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक की औपचारिक शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल जी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ। अपने स्वागत उद्बोधन मे जिलाध्यक्ष  ने उपस्थित समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया एवं कोविड काल मे टीकाकरण अभियान पर प्रेरक के रूप मे कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को साधुवाद देते हुये उनकी उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि आज हमारे सिंगरौली जिले मे सात लाख अस्सी हजार से अधिक लोगों को टीके की प्रथम खुराक लगाई जा चुकी है तथा 55 प्रतिशत से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है जिससे हमारा जिला टीकाकरण मे प्रदेश में पांचवे पायदान पर आ गया है। जिलाध्यक्ष जी द्वारा सभी नवनियुक्त मोर्चों के अध्यक्षों का माल्यार्पण एवं मंचासीन कर अभिवादन प्रस्तुत किया।

जिलाध्यक्ष ने विगत दिनो बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य मे आयोजित गौरव दिवस मे सिंगरौली जिले‌से गये 1200 से अधिक कार्यकर्ता बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राम लल्लू वैश्य ने कार्यकर्ताओं कों संबोधित करते हुये कहा कि पार्टी की स्वचछ छवि को कार्यकर्ता अपने परिश्रम एवं‌ लगन‌ से आगे बढा़यें एवं आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों मे लग जायें। संठगठन मे लगन और एकजुटता से कार्य करें । सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचायें , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान मे अपनी सहभागिता निभायें । विधायक जी ने कहा कि हमारी सरकार ने पंचायत चुनावों मे 50 प्रतिशत महिला आरक्षण देकर प्रदेश की आधी आबादी को मुख्य धारा मे लाने का कार्य किया है। विधायक जी ने बताया कि जिले की सरई एवं बरगवां  पंचायतें अब नगर परिषद बना दी गई हैं तथा देवसर एवं चितरंगी आगामी समय मे बना दी जावेंगी।

      कार्यसमिति के कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष सुंदर लाल शाह के द्वारा जिला कार्यसमिति गठन के पश्चात से अब तक हुये कार्यक्रमो का वृत्त वाचन किया‌गया तथा जिला महामंत्री राजकुमार दुबे ने राजनैतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया इसी प्रकार क्रमश: जिला महामंत्री लालपति साकेत ने जनजाति गौरव दिवस प्रस्ताव का, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने टीकाकरण पर माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तत्पश्चात कार्यसमिति ने सभी प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित कर दिया ।जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल चतुर्वेदी ने आगामी आयोजित होने वाल कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की, कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिलीप शाह ने किया तथा आभार प्रदर्शन का कार्य जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका वैश्य ने किया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ

सिंगरौली। दिवस के द्वितीय सत्र मे कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री सिंगरौली  राजेन्द्र शुक्ला जी के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी की अध्यक्षता मे प्रारंभ हुआ । जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ मे माननीय मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेट कर  स्वागत किया गया ।  इस अवसर पर अपने स्वागत उद्बोधन मे जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी ने सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया । मुख्य अतिथि राजेंद्र शुक्ला जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते‌ हुये कहा कि ऐसे हम सब सौभाग्यशाली हैं कि आज हम लोग विश्व के‌ सबसे बड़े राजनीतिक दल के सदस्य के रुप मे कार्य कर रहे हैं जिसकी प्राथमिक अवधारणा ही राष्ट्र निर्माण से जुड़ी है। कल तक जो बातें कल्पनाशील लगती थीं आज वो देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व के माध्यम से धरातल पर यथार्थ होती दिख रही हैं । कश्मीर से धारा 370 का विलोपन इसका सशक्त प्रमाण है । चाहे रक्षा के क्षेत्र मे हो चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र मे हो आज भारत विश्व के‌ अग्रणी पंक्ति मे खडा़ होकर आत्म निर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा  है।अल्प समय मे‌ ही कोरोना जैसी महामारी के वैक्सीन कि निर्माण कर लेना तथा देश के 120 करोड़ लोगों को नि:शुल्क लगा देना अपने आप मे शसक्त भारत का जीवंत प्रतिबिंब है। अनेको जनकल्याणकारी योजनायें जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना‌ हो ,  चाहे उज्ज्वला योजना हो,चाहे किसान‌ सम्मान निधि योजना हो, चाहे आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क उपचार हो सभी अपने आप मे अद्वितीय हैं। कोरोना काल मे देश के 80 करोड़ लोगों तक नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करवाने की योजना को भी मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है। हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे मध्यप्रदेश सरकार की संबल योजना हमारे अंत्योदय के‌ सिद्धांतों को फलीभूत कर रही है। गरीब प्रतिभाशाली क्षात्रों के उच्च शिक्षा की फीस आज सरकार दे रही है, ऐसी अनेकों योजनाओं के माध्यम से हमारी केंद्र और राज्य सरकार ने हर व्यक्ति को लाभान्वित किया जोकि स्वतंत्रत भारत के इतिहास मे पहले कभी नहीं हुआ। कार्यक्रम के अंत मे माननीय मुख्य अतिथि जी को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। कार्यक्रम को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामनिवास शाह, प्रेमवती खैरवार, पूर्व सीडा अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्रा ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम मे समस्त जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।