स्कैल्प पर डैंड्रफ के कारण होती है खुजली? दादी-नानी के इस नुस्खे से पाएं छुटकारा



नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोगों को डैंड्रफ की शिकायत रहती है। ऐसे में सिर पर खुजली होना, बालों का जल्दी ऑयली हो जाना जैसी परेशानी होती रहती हैं। ऐसा सूखे और फ्लैकी स्कैल्प के कारण होता है। कई लोगों के सिप पर डैंड्रफ इतना ज्यादा होता है कि वह झड़ कर कपड़ों में गिरने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज आपको बताने वाले हैं, दादी-नानी का एक नुस्खा जिसकी मदद से आप इस डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजली से छुटकारा पा सकती हैं। 

डैंड्रफ की समस्या: डैंड्रफ की शुरूआत धीरे-धीरे ही होती है, हालांकि शुरूआत में इन पर ध्यान नहीं दिया जाता है। लेकिन जब ये बढ़ जाता है को सिर में खुजली और बाल झड़ने लगते हैं। कई बार डैंड्रफ से संक्रमण फैलने का भी खतरा होता है। अगर आप सिर से डैंड्रफ को खत्म करना चाहते हैं तो दादी-नानी के बताए हुए इस तेल को बनाकर इस्तेमाल करें। 

तेल बनाने का सामान : नारियल तेल, विटामिन ई, करी पत्ता, कपूर। 

ऐसे बनाएं: इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले लोहे की कढ़ाही को गैस पर रखें। फिर इसमें एक कटोरी नारियल तेल डालें। तेल के गर्म होने के बाद उसमें करी पत्ता और कपूर डालें। दो मिनट धीमी आंच में तेल को अच्छी तरह से गरम करने के बाद गैस बंद कर दें। तेल को ठंडा होने दें। जब तेल हल्का गुनगुना गर्म रह जाए तो उसमें विटामिन ई की कुछ कैप्सूल डालें। इस तेल को एक बोतल में भर के रख दें। 

कैसे करें इस्तेमाल : बिमार स्कैल्प की निशानी है डैंड्रफ। बालों में तेल लगाने के लिए उंगलियों में तेल लेकर स्कैल्प में अच्छे से लगाएं। स्कैल्प में अच्छे से लगाएं और मालिश करें। मालिश के बाद अच्छे से थोड़ा और तेल लगाएं और अगले दिन बालों को शैम्पू से धो लें। ऐसा करने से बालों से डैंड्रफ साफ होगा।