पांच साल में पैसे डबल करने का लालच देकर ग्रामीणों की हड़प ली जमा पूंजी



ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से लगायी न्याय की गुहार

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। ग्रामीण क्षेत्रों में कम समय में पैसे दोगुने करने के लालच में आकर गरीब ग्रामीण फंस रहे हंै। जिले के तियरा ग्राम हाल पता खम्हरिया के दस ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी की एक व्यक्ति द्वारा पांच साल में पैसे डबल करने का लालच देकर लगभग पचास पचास हजार रूपये दस ग्रामीणों से जमा करा लिये अब जब पांच साल पूरे हो गये तो हीला हवाली किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रमीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है। 

मिली जानकारी के अनुसार मंधारी बैगा पिता रामधनी बैगा, रूपलाल बैगा पिता भुअर बैगा, बिहारी लाल पिता जगतलाल बैगा, राजलाल पिता दादू बैगा, मनवसिया पति बृजलाल बैगा, रामप्रसाद पिता दादू बैगा, मोतीलाल पिता रामव बैगा, दसमत पति बेचन बैगा, रामनरायण पिता बहादुर बैगा, जगतलाल पिता रामधनी बैगा, सभी ग्राम तियरा हाल पता खम्हरिया के मूल निवासी हैं। उक्त सभी को बहला-फुसलाकर रमागोपाल वैश्य पिता केशवदास वैश्य सा. सिद्धिखूर्द के द्वारा क्रमश: ५० हजार, ५० हजार, ८० हजार, ५० हजार, ८० हजार, ५० हजार, ५० हजार, ५० हजार, ३० हजार, ७० हजार रूपये जमा कराया गया कि पांच साल में दोगुना  पैसा मिलेगा। जब पांच साल पूरे हो गये तो सभी लोग पैसा मांगने रामगोपाल वैश्य से पैसा मांगने लगे तो तब रामगोपाल ने बोला कि तुम लोग घर जाओ हम तुम्हारे घर आकर बाण्ड पेपर जो दिये हैं उसे लेकर बैंक में जमा करेंगे तब पैसा मिलेगा। झांसे में आकर सभी लोगों ने अपना ओरिजिनल बाण्ड पेपर दे दिया अब सब के पास मात्र फोटोकांपी बची है। रामगोपाल वैश्य द्वारा पैसे मांगने पर हीला हवाली की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि उनके जमा पैसे डबल करने के चक्कर में रामगोपाल वैश्य द्वारा हड़प लिये गये अब वह दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। ग्रामीणो ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराते हुये कहा कि मामले की जांच कराकर उन्हें उनकी जमा राशि वापस करायी जाये।