केपीएल टूर्नामेंट में एससीसी सिंगरौली ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में किया प्रवेश


रितेश,शुभ और सूरज ने की आतिशबाजी बल्लेबाजी

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। करौटी प्रीमियर लीग में क़वार्टर फाइनल का मुकाबला एससीसी सिंगरौली और पुलिस एलेवन के बीच खेला गया जिसमें एससीसी सिंगरौली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 197 रन बनाए जिसमे धुंआधार बल्लेबाज रितेश चतुर्वेदानी ने 14 बॉल में 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से 59 रन बनाए वही शुभ पाण्डेय ने 14 बॉल में 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से 51 रन बनाए।एससीसी सिंगरौली ने क़वार्टर फाइनल मुकाबले में पुलिस एलेवन को 100 रनों से मात दी और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।सेमीफाइनल मुकाबला एससीसी सिंगरौली और तेलाई एलेवन के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर एससीसी सिंगरौली ने 10 ओवरों में 199 रन बनाए जिसमे रितेश चतुर्वेदानी ने 79 रन और सूरज तिवारी ने 63 रनों की पारी खेली और तेलाई एलेवन को 109 रनों से मात दी और फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।मुकाबलों में निर्णायक की भूमिका में अजय सोनी व ओम प्रकाश बैस और आयोजन में प्रमुख भूमिका में आनंद और भौकाली गुरु की रही।