रामदेव योग समिति संस्थान ने राष्ट्रीय,प्रदेश एव जिले स्तर पर किया पुन: विस्तार
काल चिंतन संवाददाता,
चोपन/सोनभद्र रामदेव योग समिति संस्थान की पश्चिमी बंगाल की प्रदेश प्रभारी ओलम्पिया मुखर्जी ने रामदेव योग समिति संस्थान का विस्तार संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक (ब्रांड एंबेसडर समाजवादी योग सन्देश यात्रा) के दिशा निर्देश पर महिला कार्यकारणी का गठन (उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश) राज्य में किया। जिसमें उत्तराखंड देहरादून की मूल निवासी योगाचार्य दीपाली डेंगवाल को संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,पूजा त्रिपाठी को चित्रकूट जिला का जिला प्रभारी,आकांक्षा को जिला प्रभारी टिहरी गढ़वाल एवम उत्तर प्रदेश की योगाचार्य सौम्या गंगवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य एवम महिला प्रभारी बनाया,शुभांगी गालव राजस्थान प्रदेश सह प्रभारी,अभिलाषा मिश्रा मध्यप्रदेश प्रदेश सह प्रभारी,और प्रीति को हरियाणा का प्रदेश सह प्रभारी,मनीषा भारती को भी संस्थान में सदस्य बनाया गया ,वही मीडिया प्रभारी के रूप में लक्की पांडेय को नई जिम्मेदारी मिली । संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य अजय कुमार पाठक ने कहा कि संस्थान का मूल उद्देश्य योग एव आयुर्वेद की क्रांति को जन जन तक पहुँचना और नई शिक्षा नीति में योग को स्वतंत्र विषय बनाकर कर सरकारी एव गैर सरकारी संस्थाओं में योग अनिवार्य हो चाहिए जिससे हम उतम राष्ट्र की संकल्पना कर सकते है , साथ साथ संस्थान स्वदेशी आंदोलन कर स्वयं लोगो को रोजगार देने के लिए सरकार से लोकहित में आंदोलन और सहयोग देने के लिए साथ है ।