धन्यवाद मध्यप्रदेश अभियान के चौथे दिन नागरिकों को दिया गया धन्यवाद




आईईसी टीम ने कचरा संग्रहण वाहन के साथ नागरिको से की चर्चा और सहयोग की अपील

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। संचालनालय नगरीय प्रशासन व विकास मध्यप्रदेश से जारी पत्र अनुसार पूरे प्रदेश के निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिणामो की घोषणा उपरांत प्राप्त सम्मान और परिणाम के बाद जारी निर्देश अनुसार नागरिकों का धन्यवाद कचरा संग्रहण वाहन के साथ डोर टू डोर जाकर करने का था जिसके परिपालन में धन्यवाद मध्यप्रदेश अभियान अभियान वार्ड स्तर पर चलाकर नागरिकों का धन्यवाद किया गया वही स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सहयोग करते रहने की अपील भी की गई।ड्राइव के दौरान नागरिकों को स्वच्छता एप्प के बारे में जागरूक करते हुए एप्प डाऊनलोड करवाया गया और स्वच्छता हेतु प्रेरित किया गया।जागरूकता अभियान में नागरिकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने,चारो प्रकार के कचरे अलग अलग वाहन में देने,खुले में शौच पर प्रतिबंध में जागरूक होकर सहयोग की बात की गई। उक्त अभियान निगमायुक्त आरपी सिंह के निर्देशन में चलाया गया वही उपायुक्त आरपी बैस ने टीम को मार्गदर्शन दिया। अभियान का संचालन आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला ने किया और ड्राइव में आईईसी टीम से नितेष सिंह, रोहित चौरसिया,रोहित सिंह,प्रसून पाण्डेय,अभय पाण्डेय,विनोद तिवारी,प्रदीप तिवारी,निहाल सिंह,सचिन निगम, नरेंद्र चौबे,राहुल नापित व जितेंद्र शाह ने सहयोग किया।