काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का १३ को उद्घाटर करेंगे पीएम मोदी भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

 


भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। जहां वह काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के अत्याधुनिक ढांचे का उद्घाटन अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले 13 दिसंबर को होने वाला है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कल, 13 दिसंबर एक ऐतिहासिक दिन है। काशी में विशेष कार्यक्रम में श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का उद्घाटन होगा। यह काशी की आध्यात्मिक जीवंतता को जोड़ेगा। मैं आप सभी से कल के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह करूंगा। इस ऐतिहासिक मौके पर भाजपा शासित प्रदेशों के 12 मुख्यमंत्रियों भी शामिल होंगे।वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल का दिन भारत व हर भारतीय के लिए एक बहुत ही गौरवमयी दिन है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी काशी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर उसे देश को समर्पित करेंगे। मोदीजी ने सदियों से उपेक्षित सनातन संस्कृति के आस्था केंद्रों का गौरव व वैभव लौटाने का भगीरथ कार्य किया है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी जी ने निरंतर सनातन संस्कृति की पुण्यस्थलियों को उनकी असली पहचान देने के लिए पूरी श्रद्धा से कार्य किया है। श्रीराम जन्मभूमि हो या विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरुप, इन सभी का साक्षी बनना हम सभी के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।