विस्थापित गांव का होगा पूर्ण विकास, मूलभूत सुविधाएं हमारा लक्ष्य: पाणी पंकज
शक्तिनगर। एनसीएल खड़िया प्रबंधन अपने विस्थापित गांव अंबेडकरनगर में विकास की गति को नई दिशा प्रदान करने के लिए कमर कस ली है। विस्थापित गांव का पूर्ण विकास करना और मूलभूत सुविधाएं कराना हमारा लक्ष्य है। उक्त बातें अंबेडकर नगर गांव में विकास को गति प्रदान करने हेतु पंचायत भवन में गुरुवार को ग्रामीणों संग बैठक में एनसीएल खड़िया उप कार्मिक प्रबंधक पाड़ी पंकज पांडे ने कही। उपेक्षा का शिकार विस्थापित गांव अंबेडकरनगर के ग्रामीणों व व्यापारियों ने कुछ दिन पूर्व मूलभूत सुविधाओं के ना मिलने पर आंदोलन की बात कही थी। जिसके बाद एनसीएल खड़िया अमला गांव पहुंचकर गांव में विकास की टोह ली और सड़क, नाली व पार्क सौन्दर्यीकरण के लिए नापी कराई।राजस्व अधिकारी राजाराम यादव ने कहा कि विभिन्न चरणों में गांव में विकास की गति को नई दिशा प्रदान की जाएगी। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता व ग्राम पंचायत सदस्य सुरेश गुप्ता ने कहा कि एनसीएल खड़िया प्रबंधन के पहल की हम सराहना करते हैं। लेट से ही सही एनसीएल खड़िया प्रबंधन द्वारा हमारे गांव अंबेडकरनगर में विकास की गति को प्रदान की जा रही है, जिसका हम सभी ग्रामीण स्वागत करते हैं।