प्रकाश ल्यूब्रिकेंट में बिक्री हो रहा था उचित मूल्य की दुकान का मिट्टी तेल, आरोपी गिरफ्तार, १७० लीटर कैरोसीन जप्त
काल चितंन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। शासकीय राशन की कालाबाजारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को सफलता हासिल हुयी है। कोतवाली पुलिस ने गरीबों को वितरण के लिए शासकीय उचित मूल्य में वितरित किये जाने वाला केरोसीन दुकान में रखकर बेंच रहे एक आरोपी को बिलौजी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से १७० लीटर केरोसीन जप्त किय गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक ०४ दिसम्बर को प्रकाश लुब्रीकेन्ट बिलौजी वैढ़न दुकान मालिक द्वारा अवैध रूप से शासकीय उचित मूल्य की दुमान में मिलने वाला केरोसीन बिक्री करने की मुखबिर से सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल टीम गठित कर रेड करायी गयी जहां बिलौजी में प्रकाश लुब्रीकेन्ट दुकान से आरोपी दीपराज उर्फ दीपू गुप्ता पिता सुरेश प्रसाद गुप्ता उम्र २५ वर्ष निवासी बिलौजी थाना वैढ़न के कब्जे से २०० लीटर के ड्रम में १७० लीटर केरोसीन कीमती करीब ८५०० रूपये एवं तेल भरने की प्लास्टिक की सफेद रंग की कुप्पी व तेल नापने का एक लीटर का जार तथा एक प्लास्टिक की पाईप बरामद होने पर जप्त कर आरोपी को न्यायालय उपस्थित होने हेतु नोटिस दिया गया। तथा आरोपी के विरूद्ध धारा ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, प्रआर पंकज सिंह चौहान, आर महेश पटेल, अभिमन्यू उपाधयय, जीतेन्द्र सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।