शिवसेना ऑटो सेना नौ सूत्रीय मांगों को लेकर परिवहन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। शिवसेना की अनुषांगिक इकाई ऑटो सेना ने जिला प्रमुख बीरेंद्र श्रीवास्तव व ऑटो सेना जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा के नेतृत्व में समस्त शिवसेना सदस्यों ऑटो सेना सदस्यों सहित भारी तादाद में ऑटो चालकों के साथ जिला परिवहन कार्यालय पहुंच परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर को नौ सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की है कि  जिला परिवहन कार्यालय में परमिट हेतु ₹480 की रसीद कटती है जहां दलालों द्वारा 13 14 सो रुपए लिए जाता है उसको रोका जाए फिटनेस हेतु ₹900 की रसीद कटती है जहां दलालों द्वारा 25 से 26 सौ रुपए लिया जाता है उस पर अविलंब रोक लगाई जाए शिवसेना ने यह भी मांग की कि चालाक अनुज्ञप्ति पत्र बनवाने में भी दलालों द्वारा लूटपाट की जाती है परिवहन अधिकारी द्वारा विद्यालयों कालेजों एवं अन्य संस्थानों में कैंप लगाया जाए और लोगों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु प्रेरित किया जाए, बड़े वाहनों के अंदर ओवरलोडिंग की चेकिंग की जाए यात्री बसों के दस्तावेज प्रत्येक सप्ताह में निरीक्षण किया जाए बसों में लगेज पर पूर्ण प्रतिबंध लगाई जाए, व्यापारी व व्यावसायिक दुकानदार द्वारा अपने दुकान के सामने वाहन खड़ा कर अतिक्रमण किया जाता है इन सब चीजों पर रोक लगाई जाए अवैध बालू ट्रांसपोर्ट ट्रैक्टर चालक व  वाहन स्वामी के विरुद्ध कार्यवाही की जाए साथ ही कैंपर में लेबर लेकर खदान अन्य जगहों पर ले जाने वाले वाहनों पर कार्यवाही किया जाए प्रत्येक बसों में निर्धारित सवारी सीटों से अधिक का प्रत्येक दिन निरीक्षण किया जाए  सीट से अधिक सवारी पाए जाने पर वाहन स्वामी व बस चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए गरीब असहाय ऑटो चालक जिनके ऊपर परिवार का भरण पोषण आश्रित है ऐसे ऑटो चालकों को समझाइश देकर आरटीओ अधिकारी एवं यातायात थाने से ऑटो निशुल्क छोड़ा जाए वही उन्हें निश्चित समय तक अवसर प्रदान कर ऑटो चालकों के संपूर्ण वैध दस्तावेज बनवाए जाएं हेतु निर्धारित समय दिया जाए ऑटो चालकों को शिवसेना ऑटो सेना के अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी के आग्रह पर ऑटो चालकों के ओवरलोडिंग एवं वैध दस्तावेज की चेकिंग ऑटो सेना के अध्यक्ष एवं प्रभारी के उपस्थिति में किया जाए इन सब बातों को शिवसेना ऑटो सेना जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने परिवहन अधिकारी के सामने प्रस्तुत किया जहां उन्होंने परिवहन अधिकारी से अपेक्षा की है कि वे इन सब बातों पर गौर फरमाएंगे और अमल करेंगे साथ ही उन्होंने चेताया भी अगर 15 दिवस के अंदर जिला परिवहन अधिकारी कोई एक्शन नहीं लेते हैं तो शिवसेना धरना प्रदर्शन करने को भी बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख बीके श्रीवास्तव, सम्भागीय प्रवक्ता बीएन त्रिपाठी, ऑटो सेना जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,हिरन गिरी,युवा सेना जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह सहित भारी तादाद में शिवसैनिक उपस्थित रहे।