स्व. सामुली तिर्की के जन्मदिवस पर मरीजों में बांटा गया फल व मास्क




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। स्व. श्रीमती सामुली तिर्की के पचासवें जन्मदिवस पर जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में पहुंचकर उनकी पुत्री तथा अन्य समाजसेवियों द्वारा फल तथा मास्क का वितरण किया गया। 

स्व. श्रीमती सामुली तिर्की नेहरू चिकित्सालय में रेडियोलॅजी विभाग में पदस्थ थी सन २००९ में उनकी असामयिक मृत्यु हो गयी थी। उनकी पुत्री अलीशा तिर्की ने बताया कि स्व. श्रीमती सामुली तिर्की सदैव समाजिक कार्यों में लगी रहती थीं तथा चिकित्सालय में पदस्थ होने के कारण उनका व्यवहार मरीजों के प्रति सदैव ममतामयी रहा है। उनकी बेटी अलीशा तिर्की द्वारा उनके पदचिन्हों पर चलते हुये उनकी जन्मतिथि पर सदैव जरूरतमंदों गरीबों के बीच पहुंचकर सेवाभाव से उनके चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास किया जाता है। आज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों को फल तथा मास्क का वितरण किया गया। फल तथा मास्क प्राप्त कर चिकित्सालय में उपचार ले रहे मरीजों तथा उनके तिमारदारों के चेहरे पर खुशी झलक उठी। इस दौरान श्रीमती अलीशा तिर्की, नितिन अभिजीत लकड़ा, फरदीन खान, शाकिद, इमरान, ओम प्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।