३० शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ आरोपी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने ३० शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है।  मिली जानकारी के अनुसार २ दिसम्बर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी थी कि अवैध मादक पदार्थ कोडीन युक्त कफ सीरप रखकर बिक्री करने के लिए एक व्यक्ति आ रहा है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर रेड करायी गयी जहां बलियरी में आरोपी राहुल भांट पिता अजय भांट उम्र १९ वर्ष निवासी बलियरी  के कब्जे से ३० शीशी प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सीरप ४४७० रूपये कीमती बरामद होने पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा ८/२१ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपी के ऊपर पूर्व में भी चोरी, नकबजनी, लूट के दर्जनों मामले पंजीबद्ध हैं। उक्त आरोपी आदतन अपराधी है। कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, अमित द्विवेदी, प्रआर पंकज सिंह चौहान, आर. महेश पटेल, कमल जागीरदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।