ट्रामा सेंटर में उपचार में लापरवाही पर करणी सेना ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन





वैढ़न,सिंगरौली।  जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों तथा चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा मरीजों के प्रति बरती जा रही लापरवाही के विरोध में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जमकर विरोध प्रदर्शन तथा नारेबाजी की तथा ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञात हो कि बीते 23 दिसंबर को माड़ा थाना क्षेत्र के जरहां में फुटबाल खेल के दौरान बाल लगने की बात से आक्रोशित मानिक चंद शाह, अभिषेक शाह, विनोद शाह, महेन्द्र शाह सहित अन्य लोगों ने देवेन्द्र सिंह, एकांत सिंह, आकांश सिंह, शिवम सिंह के  साथ हथियार से लैस लोकर जमकर मारपीट की। मारपीट में चारों व्यक्तियों को गंभीर चोटें आयी हैं। बताया जात है कि एकांत सिंह के दोनो हाथ टूट गये हैं, जबकि देवेन्द्र सिंह, आकांश सिंह एवं शिवम सिंह को दर्जनों टांके लगे हैं। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है। 

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह (बबलू सिंह) ने बताया कि घायलों के उपचार को लेकर के अस्पताल में भारी लापरवाही बरती जा रही है ।6 दिन बीत जाने के बाद भी सिटी स्कैन नही हुआ है। संगठन की मांग है कि सही एमएलसी दुरुस्त कराते हुये धारा बढ़ायी जाये ।

विरोध प्रदर्शन के दौरान तीसरे मंजिल पर जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में नौगढ़ निवासी 15 वर्ष की किशोरी को ड्यूटी के दौरान एक डॉक्टर ने थप्पड़ जड़ दिया। किशोरी ने बताया कि हमारी मौसी अस्पताल में भर्ती है जिसे सहायिका ने बुलाया था इसी दौरान डॉ श्री तोमर ने थप्पड़ जड़कर बाहर भगा दिया वही बाहर चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान श्री करणी सेना के सदस्यों ने डॉक्टर की गुंडागर्दी पर भड़क गये और उक्त डॉक्टर पर कार्यवाही की माँग की गयी। इस दौरान ज्ञानेंद्र सिंह (बबलू सिंह), महाराणा प्रताप सिंह (मंटू सिंह) विक्रम सिंह सहित पदाधिकारी व सदस्य के साथ - साथ जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर से डॉ.ओ.पी. झा, डॉ. पंकज सिंह, डीपीसी सुधांशु, कोतवाली थाना से एसआई उदय करिहार, एएसआई पप्पू सिंह, पंकज सिंह चंदेल सहित अस्पताल परिसर में अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।