विहिप-बजरंग दल द्वारा गीता जयंती पर वैढ़न शहर में किया गया शौर्य पथ संचलन




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में मंगलवार को  गीता जयंती पर शहर में शौर्य संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  मंगलवार को आयोजित शौर्य संचलन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।  विश्व हिन्दू परिषद के जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि छह दिसंबर 1992 को बाबरी ढांचा ध्वस्त किया गया था,उस दिन भी गीता जयंती थी. इस कारण ज़िले के मुख्यालय बैढन शहर में गीता जयंती के दिन ही शौर्य दिवस मनाया जाता है। आपको बता दें कि बजरंग दल के तत्वावधान में मध्य प्रदेश की सभी जिला केंद्रों पर शौर्य संचलन का आयोजन कर अयोध्या में हो रहे भव्य मंदिर निर्माण के निमित्त किए गए सहयोग के लिए समाज के प्रति कृतज्ञता के साथ प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। शौर्य पद संचलन एनसीएल बाउंड़ी बिलौजी से प्रारंभ होकर ताली होते हुये टाकीज चौराहा तक गयी इसके बाद तुलसीमार्ग, अम्बेडकर चौक होते हुये पुन: एनसीएल बाउंड़ी में पहुंची। इस दौरान पुलिस की ब्यापक चाक चौबंद व्यवस्था रही। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद से लक्ष्मण सिंह प्रांताअध्यक्ष, विभाग समरसता प्रमुख कमलेश गुप्ता, विभाग मंत्री राजबहादुर जायसवाल, जिलामंत्री राजू दुबे, जिला अध्यक्ष रामेश्वर सिंह, जिला संयोजक बजरंग दल पवन ङ्क्षसह, जिला सह संयोजक राजकरण वैश्य सहित माड़ा प्रखंड़ सहित सिंगरौली जिले के समस्त खण्डों से कार्यकर्ता पदाधिकारी पहुंचे थे।