रेत के अवैध खनन व परिवहन में लिप्त तीन ट्रैक्टर हुये जप्त


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  अवैध रेत के उत्खनन परिवहन की रोकथाम के लिए खनिज विभाग व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में देवसर के सहुआर में अवैध रेत से भरा 3 ट्रैक्टर को जप्त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर सिंगरौली आर.आर. मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी ए.के. राय के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक विद्याकान्त तिवारी द्वारा सहयोगी पुलिस तथा राजस्व अमले के साथ ग्राम सहुआर, तहसील देवसर में खनिज के अवैध उत्खनन/परिवहन की शिकायत प्राप्त होने पर दिनांक 08/12/2021 को रात्रि में छापामार कार्यवाही की गई।उक्त जांच कार्यवाही के दौरान रेत खनिज के अवैध उत्खनन/परिवहन में संलिप्त ग्राम सहुआर में लावारिस हालत में 03 ट्रैक्टर को ट्राली सहित जप्त कर सुरक्षार्थ थाना जियावन में खड़ा कराया गया है।उपरोक्त समस्त वाहनों एवं वाहन स्वामी के विरुद्व नियमानुसार रेत खनिज के अवैध उत्खनन/परिवहन का प्रकरण दर्ज कर खनिज नियमों के तहत कार्यवाही जारी है।उपरोक्त कार्रवाई में खनिज अधिकारी ए.के. राय के नेतृत्व में खनिज निरीक्षक विद्याकांत तिवारी व खनिज अमला के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।