१ किलो ३०० ग्राम गांजा के साथ महिला चढ़ी बंधौरा पुलिस के हत्थे



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। नशे के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बन्धौरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है, बताया जाता है कि महिला लंबे समय से चोरी छुपे क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ बेचा करती थी, परंतु बुजुर्ग महिला पर कोई शक नहीं करता था। 

बीते दिन पुलिस को मिली सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनिल सोनकर, एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन व टीआई माडा नागेंद्र प्रताप सिंह के सतत निगरानी में बन्धौरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा  ने ग्राम अमिलिया में दुर्जन साहू के मकान में रेड कारवाही कर उसकी पत्नी मनिया देवी को गांजा बेचते पकड़ा। पुलिस को उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत करीब 15,000 रुपये बताई जा रही है।पुलिस ने आरोपी महिला पर एनडीपीएस की धारा 8, 20 बी के तहत कार्यवाही की है।