मेडल जीतकर लौटे ताईक्वांडो खिलाड़ियों का कलेक्टर ने बढ़ाया हौसला, दी शुभकामनाएं
तीन गोल्ड, एक सिल्वर एक ब्रांज मेडल जीतकर खिलाड़ियों ने बढ़ाया सिंगरौली का मान
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले से अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गये पंाच खिलाड़ियों नें तीन गोल्ड तथा एक सिल्वर व एक ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया है। विजयी खिलाड़ियों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर से मुलाकात की। इस दौरान जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर उन्हें शुभाकमनाएं दी तथा भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने हेतु हौसला आफजाई की। इस दौरान खिलाड़ियो के साथ जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, जिला पंचायत सीईओ, राज कुमार विश्वकर्मा, कोच फरदीन खान, समाजसेवी आशीष शुक्ला, बृजेश शुक्ला, डा. सुमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि २७-२८ नवम्बर को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें से देश विदेश की तमाम टीमों ने शिरकत की थी। सिंगरौली जिले से गये पांॅच खिलाड़ियों ने उक्त प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें से सुहानी खातुन ११ वर्ष निवासी वैढ़न, वकी अहमद उम्र ११ वर्ष निवासी बलियरी, निधि केवट उम्र १६ वर्ष निवासी बलियरी ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया तथा विकास केवट १८ वर्ष जिलानी मुहल्ला निवासी ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। साथ ही रितिक केवट उम्र १८ वर्ष निवासी बलियरी रोड ने ब्रांज मेडल पर अपना कब्जा जमाया है। इस दौरान आफिसियल पुमसे में सद्दाम खान को गोल्ड मेडल मिला। उक्त विजयी खिलाड़ियों ने टारगेट ताइक्वांडो एकेडमी में प्रशिक्षण लिया था। प्रशिक्षक सद्दाम खान ने बताया कि उक्त छात्रों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया था तथा आगे भी एकेडमी द्वारा छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग दी जायेगी।